Pages

चित्रकला के माध्यम से दिया "SAVE THE TIGER" का संदेश

यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा द्वारा आयोजित ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

"बाघ संरक्षण" विषय पर आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता

लखनऊ। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा द्वारा "SAVE THE TIGER" विषय पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से कुल 27 प्रतिभागियों ने अपनी प्रविष्टियों के रूप में चित्र बनाकर ऑनलाइन भेजे। इनमें उत्तर प्रदेश सहित उड़ीसा एवं हरियाणा से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। "बाघ बचाओ" के संदेश के साथ सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में 4 वर्ष की सबसे छोटी प्रतिभागी सहित 72 वर्ष के सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर के साथ - साथ बच्चों, महिलाओं व पुरुषों की सहभागिता रही।

प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए राज्य शाखा के अध्यक्ष कुलदीप लखटकिया, सभापति जय प्रकाश शर्मा एवं सचिव विजय भूषण जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों को उनकी बेहतरीन चित्रकारी व संदेशों के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी के प्रयासों से आम जनमानस में "बाघ संरक्षण" के लिए अवश्य ही जागरूकता पैदा हो सकेगी। इसी के साथ ही प्रथम छह स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी प्रेषित किए गए।

प्रतियोगिता का आयोजन करने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले राज्य शाखा के संगठन सचिव एवं इकाई तुलसीपुर के चेयरमैन आलोक अग्रवाल ने बताया कि सभी प्रतिभागियों की पेंटिंग की फ़ोटोज़ को व्हाट्सएप के माध्यम से मंगवाया गया था। उसके बाद सभी पेंटिंग्स को पाँच जजेज़ के पैनल से स्कोरिंग कराकर अंतिम परिणामों की घोषणा की गई। जजेज़ को उनके द्वारा किए गए कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ई-सर्टिफिकेट भी भेजे गए।

इकाई तुलसीपुर के सचिव संदीप उपाध्याय ने बताया कि कुल प्राप्त हुई 27 प्रविष्टियों के मध्य चयन हुए विजेताओं में प्रथम स्थान अलंकृता दुबे, वाराणसी, 6 वर्ष, द्वितीय स्थान मनस्मिता बडजेना, भुवनेश्वर, 40 वर्ष, तृतीय स्थान सान्वी श्रीवास्तव, लखनऊ, 10 वर्ष, चतुर्थ स्थान खनक पाल, लखनऊ, 10 वर्ष, पंचम स्थान अविका श्रीवास्तव, गोण्डा, 4 वर्ष, षष्टम स्थान  जयेश प्रताप सिंह, बलरामपुर, 6 वर्ष को प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को शुभकामनाओं सहित ई-सर्टिफिकेट प्रेषित किए गए। प्रतियोगिता आयोजित कराने में लखनऊ की सी.टी.सी.एस. संस्था के मनोज कुमार, निधि श्रीवास्तव व अर्चना पाल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ