Pages

नगर निगम ने की बड़ी कारवाई, Z Square Mall सील किया गया

कानपुर। बुधवार को कानपुर नगर निगम ने बड़ी कारवाई की। शहर के सबसे बड़े मॉल Z Square Mall को सील कर दिया गया। कानपुर नगर निगम (Nagar Nigam Kanpur) व जलकल का कुल 29 करोड़ बकाया था। बड़ा चौराहा स्थित माल की ओर से भुगतान न किए जाने पर यह कार्रवाई की गई।  इसके पहले कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने एक जनवरी 2021 को बकाया भुगतान न करने पर मॉल सील कराया था। बाद में एक करोड़ रुपये दिए जाने पर खोल दिया गया था।


बताया जा रहा है कि जेड स्क्वायर मॉल पर नगर निगम का करीब 14 करोड़ एवं जलकल विभाग का करीब 15 करोड़ रुपये बाकी है। मॉल को कई बार नोटिस देने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया। इसके चलते मंगलवार को नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने दोनो विभागों के अफसरों को आदेश दिए कि माल सील करने की कार्रवाई की जाए। इस क्रम में अपर नगर आयुक्त अरविंद राय के नेतृत्व में जलकल महाप्रबंधक नीरज गौड़, अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता, प्रर्वतन प्रभारी कर्नल आलोक नारायण व जोन एक के जोनल प्रभारी राजेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में कारवाई की गयी। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। 

सीलिंग की कारवाई करते हुए माल के पांच गेट पूरे सील कर दिए, जबकि दोपहिया वाहन और लोगों के निकलने के लिए छह नंबर गेट आंशिक रूप से खोल दिया गया है। टीम ने नोटिस लगा दिया है, ताकि रोक के बाद भी कोई अंदर जाता है तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अपर नगर आयुक्त अरविंद राय ने बताया ने भुगतान करने पर ही माल खोला जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ