Pages

बारिश से जलमग्न हुईं सड़के, घरों में घुसा पानी

लखनऊ। आसमान में छाये घने बादलों के बीच हुई मूसलाधार बारिश से भले ही राजधानीवासियों को चिलचिलाती गर्मी व उमस से कुछ राहत मिली हो लेकिन मुख्य मार्गो के साथ ही गली मोहल्लों में हुये जलभराव ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी। आधे-अधूरे नाले-नालियों की सफाई से कई इलाकों में पानी भर गया और राजधानीवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़के जलमग्न होने से उधर से गुजर रहे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी दिक्कतें हुईं। 

लाला लाजपत राय वार्ड के अन्तर्गत आने वाले बटहा गांव में जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने के चलते गलियों में पानी भर गया। वहीं घरों में बारिश का पानी घुस जाने से लोग घरों में कैद हो गये। शैलेन्द्र वर्मा सहित अन्य स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। वहीं लोगों में बुखार, डेंगू, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों के फैलने का भय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ