Pages

जर्जर मकान ढहने से तीन की दर्दनाक मौत, 11 परिवारों के 41 लोग रह रहे थे

कानपुर। गुरुवार को कानपुर में बड़ा हादसा हो गया। बेकनगंज थाना क्षेत्र के रिजवी रोड पर एक जर्जर मकान भरभराकर ढह गया। सुबह हुये इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। रुखसाना (35) बेटी शिफा (7) और बेटा नोमान (4) की दर्दनाक मौत से लोग स्तब्ध हैं। इनके अलावा राजू नाम का युवक को चोटें आयी हैं। 70 साल पुराने जर्जर मकान में 11 परिवारों के 41 लोग रह रहे थे। उर्सला अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है। इसकी सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने लोगों की मदद से सभी को रेस्क्यू करके बाहर निकाला। 


विगत महीने लखनऊ में तीन मंजिला जर्जर मकान के ढहने से एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे प्रदेश में जर्जर मकानों के सर्वे करने के निर्देश दिए गए थे। मगर अधिकारियों ने एक घटना के बाद कोई कार्रवाई नहीं की। 

हीरामन के पुरवा में ताहिर अली के तीन मंजिला मकान करीब 71 साल पुराना हो चुका है। यहां 11 परिवार के 41 लोग रह रहे थे। सभी किरायेदार हैं। पुलिस के मुताबिक राजू परिवार के साथ ग्राउंड फ्लोर के एक हिस्से में रहता था। उसके बगल में और तीन मंजिल तक अलग-अलग कमरों में अन्य 10 परिवार रहते थे। सुबह राजू पत्नी रुखसाना और बच्चों के साथ जिस कमरे में सो रहा था, ठीक उसी के ऊपर वाली छत भरभरा कर सीधे बेड पर गिर पड़ी।

रेस्क्यू के दौरान जवान घायल

रेस्क्यू करने पहुंचे लाटूश रोड फायर ब्रिगेड के जवानों ने लोगों की जिंदगी बचाने में जान की बाजी लगा दी। सिपाही दीपेंद्र सिंह यादव अपनी जान की परवाह किए बिना अंदर घुस गया। लोगों को बाहर निकालने के दौरान जर्जर छत का एक हिस्सा उसके ऊपर गिर पड़ा। मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने में दिक्कत हुई। इस दौरान बेहोश हो गया। दीपेंद्र को भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। इस दौरान मकान में रहने वाले राजू के साथ ही शफीक, कल्लू, निशार, जुल्फकार, सलीम, गोगा, निहाल, बांके, लाम, नबी समेत अन्य सभी के परिवार के 41 लोगों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला जा सका। 

जर्जर मकानों में सैकड़ों लोग रह रहे 

कानपुर ही नहीं, लखनऊ व अन्य बडेÞ शहरों में सैकड़ों जर्जर मकानों में लोग रह रहे हैं। नगर निगम हर साल बारिश के समय जर्जर मकानों को चिह्नित कर नोटिस जारी कर देता है, लेकिन मकान मालिक व किराएदार के बीच विवाद के चलते कोई खाली नहीं हो पाता है। लिहाजा ऐसे ही हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ