Pages

साप्ताहिक बंदी को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, सावन के अंतिम दिन से लागू होगी व्यवस्था

लखनऊ। कहर बरपा चुके कोरोना के दूसरी लहर का असर तेजी से कम हो रहा है। बीते कुछ दिनों में संक्रमितों की संख्या काफी कम हुई है। ऐसे में वर्तमान स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में रविवार को जारी साप्ताहिक बंदी को समाप्त करने का निर्देश जारी किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नए आदेश के मुताबिक सावन के अंतिम दिन 22 अगस्त को मनाए जाने वाले भाई बहन के पवित्र रिश्ते के पावन पर्व रक्षाबंधन से यूपी पूरी तरह अनलॉक हो जाएगा। कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने यह फैसला किया है। 

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने पर शनिवार को होने वाली प्रदेशव्यापी बंदी को बीते दिनों खत्म कर दिया था। जबकि रविवार की साप्ताहिक बंदी जारी थी। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आदेश दिया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश कोरोना की बेहतर होती स्थिति को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन कक्षाओं की शुरुआत भी हो चुकी है। बीते 16 अगस्त से यूपी में कक्षा 9 से 12 तक सशर्त ऑफलाइन पढ़ाई चालू हो गई है। जबकि कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं 23 अगस्त से ऑफलाइन  शुरू होंगी। हालांकि यूपी सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर राज्य में कोरोना की स्थिति बिगड़ती है तो स्कूल फिर से बंद कर दिए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ