Pages

व्यापारी वोटबैंक के हथियार को धार देगा उप्र आदर्श व्यापार मंडल, 24 अगस्त को होगी शुरुआत

व्यापारी से बड़ा वोट बैंक कोई नहीं - संजय गुप्ता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल अपने 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर 24 अगस्त को राजधानी के मोती महल लॉन से "व्यापारी स्वाभिमान जागरूकता एवं संकल्प अभियान" का आगाज करेगा। उक्त जानकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने दी। सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में संजय गुप्ता ने कहाकि व्यापारी देश और प्रदेश की सरकारों को चलाने की आर्थिक धुरी है। सरकारें जितने भी आर्थिक कार्यक्रम चलाती है उन सभी में राजस्व का संग्रह कर व्यापारियों द्वारा ही सरकार को दिया जाता है जिसकी वजह से सरकार अपने कार्यक्रमों का संचालन कर पाती है। इसके बावजूद व्यापारियों से संबंधित नीति एवं नियम बनाते समय एवं अन्य अनेक अवसरों पर व्यापारियों की उपेक्षा की जाती है और व्यापारियों को जो महत्व मिलना चाहिए वह नहीं मिलता।

उन्होंने कहाकि इसका मुख्य कारण यह है कि व्यापारी भी राजनैतिक दलों की जाति धर्म में बांटने की सुनियोजित साजिश का शिकार हो जाता है। व्यापारी वह वर्ग है जिसमें सभी जाति धर्म के लोग शामिल है और व्यापारी से बड़ा वोट बैंक कोई नहीं है। उन्होंने कहाकि यदि व्यापारी वर्ग जाति धर्म की सोच से ऊपर उठकर व्यापारी बनकर वोट दें तो किसी भी सरकार की हिम्मत व्यापारियों की अनदेखी करने की नहीं होगी। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का सबसे मजबूत कदम अपने आप को मजबूत व्यापारी वोट बैंक के रूप में स्थापित करना है।

● उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल अपने 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर 24 अगस्त  को शुरू करेगा "व्यापारी स्वाभिमान जागरूकता एवं संकल्प अभियान" 

● प्रदेश के अनेक जिलों के व्यापारी राजधानी में होंगे एकजुट

● व्यापारियों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी - संजय गुप्ता

● प्रदेश भर के व्यापारियों को मजबूत व्यापारी वोट बैंक के रूप में स्थापित करने की शुरू होगी मुहिम

● "व्यापारी स्वाभिमान जागरूकता एवं संकल्प अभियान" के अंतर्गत प्रदेश भर में बाजारों में पैदल मार्च, गोष्ठियों, छोटे-छोटे सम्मेलनों, मशाल जुलूस, वाहन रैली, वेबिनारो के माध्यम से व्यापारियों को जाति-धर्म की सोच से ऊपर उठकर व्यापारी सोच के साथ वर्ष-2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोट देने के लिए व्यापारियों को जागरूक करेगा आदर्श व्यापार मंडल

● जाति धर्म में बंटने से किसी का फायदा नहीं होगा : संजय गुप्ता

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने निर्णय लिया है कि संगठन पूरे प्रदेश में व्यापारियों को जाति धर्म के खांचे से ऊपर उठकर व्यापारी के रूप में वर्ष-2022 के चुनाव में वोट देने के लिए जागरूक करेगा। प्रदेश के सभी जिलों में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा छोटे-छोटे व्यापारी सम्मेलन, गोष्ठी, पैदल मार्च मशाल जुलूस, वाहन रैली, वेबीनार आदि के माध्यम से व्यापारियों को व्यापारी बनकर वोट देने के लिए जागरूक किया जाएगा।

इस अभियान की शुरुआत 24 अगस्त से होगी। पत्रकार वार्ता में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, लखनऊ नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, लखनऊ महामंत्री विजय कुमार, ट्रांसगोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, ट्रांसगोमती प्रभारी मनीष पांडेय सहित कई व्यापारी नेता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ