Pages

हर वार्ड में कैम्प लगाकर बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड - महापौर

आयुष्मान योजना के 3 वर्ष पूर्ण होने पर महापौर ने लाभार्थियों को वितरित किये आयुष्मान कार्ड

लखनऊ। आयुष्मान योजना के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जिलाधिकारी कार्यालय में स्थित डॉ. अब्दुल कलाम सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महापौर संयुक्ता भाटिया लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि आयुष्मान योजना भारत सरकार की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसमें देश की लगभग पचास करोड़ की आबादी लाभान्वित होगी। यह योजना उन गरीबों को सबसे ज्यादा वरदान साबित होगी जो पैसों के अभाव में अपना समुचित इलाज नहीं कर पाते थे। इस योजना से पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में होगा। महापौर ने कहाकि प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि इस तरह का सुरक्षा कवर भारत के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को प्राप्त हो रहा है। 

महापौर ने आठ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये। जिसमें रूचि, संगीता मिश्रा, मो. रिज़वान, अंजू पाण्डेय, गोविंद, चमन, नेहा रानी, अब्दुल कलाम शामिल थे।

लखनऊ के हर वार्ड में कैम्प लगाकर बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ. ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि शहरों में गावों की अपेक्षा आयुष्मान योजना के लाभार्थी कम है। जिसको बढ़ाने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के हर वार्ड में कैम्प लगाया जाएगा। महापौर ने आश्वस्त किया कि समस्त 110 वार्डो में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक लोगों को इन कैम्प के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाने में सभी पार्षदगण सहयोग प्रदान करेगें। जिससे गरीबों और जरूरतमंदों को इसका समुचित लाभ मिल सके। इस अवसर पर महापौर संग डिप्टी सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. अभिषेक, मसर्रत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ