Pages

बाल निकुंज : शिक्षक दिवस पर टीचर्स ने मचाया धमाल, बिखेरा जलवा, मिला सम्मान

लखनऊ। "चुनरी चुनरी...", "गजबन पानी ले चली...", "52गज का दामन...", "लुक छुप न जाओ जी..." जैसे फिल्मी गानों पर डांस प्रस्तुत कर टीचर्स ने जमकर धमाल मचाया। आखिर मौका जो शिक्षक दिवस का था और उन्हें स्टेज पर अपनी परफार्मेंस दिखाने का अवसर भी मिला। वैसे तो शिक्षण संस्थानों में आमतौर पर होने वाले विभिन्न आयोजनों में मंच पर बच्चें अपना जलवा बिखेरते है लेकिन बुधवार को बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज की मोहिबुल्लापुर शाखा में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में स्टेज पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपना जलवा बिखेरकर खूब वाहवाही बटोरी।

समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई और विद्यालय के एमडी एचएन जायसवाल ने माँ सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने समस्त शाखाओं व भवानी आईटीआई के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, इंचार्जेज सहित सभी टीचर्स को उनके उच्च योगदान एवं बच्चों के भविष्य निर्माण में अतुलनीय मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया। 

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी की शिक्षिकाओं द्वारा भावपूर्ण नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किये गए मां सरस्वती वंदना "हे हंस वाहिनी शारदा भवानी..." से शुरू हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेलीगारद शाखा की टीचर्स ने स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। जिसके पश्चात सभी शाखाओं के टीचर्स ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार प्रस्तुति अपना जलवा बिखेरा।

समारोह में सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम संग सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित संगोष्ठी में टीचर्स ने अपने विचार व्यक्त किये। वहीं सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर आधारित चित्रकला व स्पीच प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया।

दिवंगत संस्थापक को याद कर भावुक हुए सांसद

समारोह में एमडी एचएन जायसवाल ने मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई को चांदी का श्रीराम दरबार भेंटकर सम्मानित किया। टीचर्स को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए सांसद अशोक बाजपेई ने कहाकि हमारे शिक्षकों के द्वारा राष्ट्र के विकास के लिए अनुशासित एवं समृद्ध नागरिकों का निर्माण किया जाता है जिसके लिए यह सदा से हमारे पूज्य रहे हैं। 

संबोधन के दौरान वह विद्यालय के संस्थापक स्व. शिवसहाय जायसवाल के साथ बिताए पल को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहाकि शिवसहाय जी हमेशा स्कूल की तरक्की की बात करते थे। उन्ही के परिश्रम का ही परिणाम है कि बाल निकुंज निरंतर तरक्की कर रहा है और विद्यालय के मेधावी मेरिट में स्थान हासिल कर विद्यालय व अपने परिवार का नाम रौशन कर रहे हैं। आज उनकी कमी खल रही है। अशोक बाजपेई ने बताया कि शिवसहाय जी का सपना था कि बेटियों के लिए बाल निकुंज महाविद्यालय की स्थापना हो। बाल निकुंज परिवार उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का कार्य करेंगे और मैं भी पूरा सहयोग करूंगा।

देश के विकास की रीढ़ है टीचर्स - अजय खन्ना

समारोह में मौजूद सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के रीजनल मैनेजर अजय खन्ना ने विद्यालय के एमडी एचएन जायसवाल व सभी शाखाओं के प्रधानाचार्यों को बैंक की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया। 

उन्होंने सभी शिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशसां करते हुए समाज व राष्ट्र के निर्माण में इनके अतुलनीय भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहाकि शिक्षकों के बीच में आकर उन्हें अपने बचपन व पढ़ाई की याद आ गई कि कैसे शिक्षकों ने मेहनत से पढ़ाकर उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में सक्षम बनाया। उन्होंने शिक्षक समाज को और अधिक जागरूक एवं सशक्त रहने की सलाह देते हुए कहाकि अच्छे शिक्षकों के द्वारा ही हम समाज में शान्ति, शिक्षा एवं समृद्धि के साथ विश्व पटल पर स्थापित करने योग्य क्षमताओं का सृजन करने में सक्षम होंगे। शिक्षक समाज देश के विकास की रीढ़ है और हम सभी को उनके बताये मार्ग पर चलते हुये एक सशक्त समाज व राष्ट्र का निर्माण करना है। उन्होंने शिक्षकों के परफार्मेंस की जमकर तारीफ की।

बच्चों को संस्कारित बनाने में शिक्षक की भूमिका अहम - एचएन जायसवाल

विद्यालय के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने कहाकि माता-पिता के साथ ही बच्चे को संस्कारित बनाने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। 

उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए शिक्षक में अच्छे संस्कार होने चाहिये। कोरोनाकाल के दौरान ऑनलाइन शिक्षण कार्य में अभिभावकों के साथ ही टीचर्स ने अहम जिम्मेदारी निभाई और बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ने दिया। उन्होंने विद्यालय के परीक्षा परिणामों में बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहना करते हुए उन्हें इसी तरह पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्व व कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर जायसवाल सहित समस्त प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, इंचार्जेज, टीचर्स व कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ