Pages

बाल निकुंज : कुछ इस अंदाज में हुआ स्टूडेंस का भव्य स्वागत

लखनऊ। कई माह के इंतजार के बाद बुधवार को विद्यालयों में कक्षा-एक से पांच तक की ऑफलाइन कक्षाएं फिर से गुलजार हुई। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ की समस्त शाखाओं में भी बुधवार को ऑफलाइन प्राइमरी कक्षाएं अनलॉक हो गई। प्राइमरी कक्षाओं के खोले जाने पर छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक में अत्यन्त खुशी एवं उल्लास का माहौल दिखा। छात्र-छात्राओं का विद्यालय के प्रवेश द्वार पर पुष्प वर्षा व आरती कर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही साथ सैनिटाइज व थर्मल स्कैनिंग से जांच कर कालेज में प्रवेश दिया गया।

ड्रम बीट संग "कदम-कदम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा..." की ध्वनि बजाते हुए टीचर्स ने बच्चों का जोरदार स्वागत किया। कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी बच्चों को मास्क लगाना, उचित दूरी बनाये रखना, सैनिटाइजर के प्रयोग के साथ अपनी निर्धारित सीट पर बैठना कालेज द्वारा अनिवार्य किया गया है। बच्चे अपनी कक्षा को देखकर बहुत भाव-विभोर हो गये कुछ बच्चों की आंखों में खुशी के आंसू भी छलक उठे।

प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल एवं प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने छात्र-छात्राओं के ऑफलाइन शिक्षण प्रारम्भ होने पर उनको शुभकामनायें दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि सभी शाखाओं में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पूरा पालन किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ