Pages

बाल निकुंज की छात्रा को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा हो या अंतरराज्यीय व जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज के मेधावी हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रहे हैं। बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के कक्षा 12 की छात्रा वैष्णवी सोनी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के अन्तर्गत 7 सितंबर को राजकीय जुबिली कालेज, लखनऊ में आयोजित जनपद स्तरीय काव्य प्रतियोगिता में कविता पाठ कर तृतीय स्थान प्राप्त किया था।

भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर गुरुवार को लोकभवन में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयी प्रतिभागी छात्रा वैष्णवी सोनी को पुरस्कार स्वरूप धनराशि रु. 5000/- का चेक व प्रमाण प्रदान कर उसकी प्रतिभा का सम्मान किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन, बृजेश पाठक, महापौर संयुक्त भाटिया, इला पंत (पूर्व सांसद एवं बहू भारत रत्न पंण्डित गोविन्द वल्लभ पंत), जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश सिंह, बाल निकुंज इंटर कालेज गर्ल्स विंग की प्रधानाचार्या भगवती भण्डारी, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

सम्मान पाकर छात्रा व उसका परिवार अपने आपको गौरवान्वित व हर्षित महसूस कर रहा है। आगे चलकर यह छात्रा समाज सेवा के लिए सर्वोच्च सेवा में पहुंचने के लिए कटिबद्ध है। कालेज की प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल, कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, समस्त प्रधानाचार्य एवं इंचार्जेज व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रा वैष्णवी सोनी को मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा सम्मानित होने के लिए हार्दिक बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ