Pages

भवानी प्रा. आईटीआई में लगा वैक्सीनेशन कैम्प, 500 ने लगवाई वैक्सीन

लखनऊ। कोरोना से बचाव के लिए राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। स्लॉट न मिलने से किसी को कोई दिक्कत न हो और वैक्सीनेशन से कोई वंचित न रह जाये इसके लिए लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन जगह-जगह कैम्प भी लगाए जा रहे है। इसी क्रम स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड की पार्षद रुपाली गुप्ता की देखरेख में शुक्रवार को बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की तकनीकी शाखा भवानी प्रा. आईटीआई पल्टन छावनी में वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। कैम्प में भीड़ उमड़ी और वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में इस कदर उत्साह था कि रूक रुककर हो रही बारिश के बावजूद कतार लगाकर लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। कैम्प में 500 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई।

वैक्सीनेशन के लिए आये आदिल नगर निवासी अनिल मिश्रा व उनकी पुत्री दिव्या मिश्रा, सेक्टर-"ए" सीतापुर रोड योजना निवासी अजय कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने कहाकि स्लॉट मिलने में दिक्कत हो रही थी लेकिन कैम्प में बिना किसी असुविधा के असानी से वैक्सीन लग गई। प्रधानाचार्य आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में आईटीआई व बाल निकुंज की टीम ने भी सहयोग किया।

नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य व क्षेत्रीय पार्षद रुपाली गुप्ता ने कहाकि वैक्सिनेशन ही कोरोना से एक मात्र बचाव है। सरकार वृहद स्तर पर वैक्सिनेशन अभियान चला रही है, जगह जगह पर कैम्प लगाए गए है। वैक्सीनेशन हम सभी की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। वैक्सिनेशन से ही कोरोना की तीसरी लहर को रोका जा सकता है। उन्होंने सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की और बताया कि जल्द ही क्षेत्र में पुनः कैम्प लगेगा। 

बाल निकुंज के एमडी एचएन जायसवाल ने कहाकि इस तरह के कैम्प से लाभार्थियों को बिना किसी असुविधा के उनके क्षेत्र में टीकाकरण का लाभ मिल रहा है जो सराहनीय है। उन्होंने कहाकि कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार का यह अभियान महत्वपूर्ण है। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाकर इसको सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। तभी हम स्वस्थ सुरक्षित रह सकते हैं। इस मौके पर बाल निकुंज के एमडी एचएन जायसवाल, प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, संयुक्त निदेशिका अलका जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, मीडिया प्रभारी ओपी वर्मा, आईटीआई के प्रधानाचार्य आशीष श्रीवास्तव, मेडिकल ऑफिसर डा. अखिलेश भारती व एएनएम सुनीता, निकिता गुप्ता, विशाल गुप्ता के अलावा विनय शर्मा, रिषभ गुप्ता, लवकेश, शम्भू शरण वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ