Pages

व्यापारी दिवस 3 सितंबर को, डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा होंगे शामिल

देश को मुक्त व्यापार करने की छूट मिल - संदीप बंसल

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के स्थापना दिवस 3 सितंबर को व्यापारी दिवस के रूप में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर समाज में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यापारियों एवं  समाज के अन्य वर्गों के प्रतिनिधियों को व्यापारी भूषण से सम्मानित किया जाएगा।

उक्त जानकारी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने दी। गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहाकि हिंदुस्तान को यदि चाइना और अमेरिका से आगे बढ़ाना है तो व्यापार व उद्योग से इंस्पेक्टर राज लाइसेंस प्रणाली एवं बाधाओं को हटाना होगा। भारत में मुक्त व्यापार करने की छूट सरकार को देनी पड़ेगी जैसी चाइना और अमेरिका में है। जैसा हमारे पंजाब प्रांत में कभी हुआ करता था और जैसा गुजरात में है। ऐसा करके ही हम अपने उद्योग व्यापार को और अधिक बढ़ा सकते हैं। उद्योग व्यापार बढ़ेगा तो निश्चित रूप से सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और रोजगार भी बढ़ेगा इस पर भारत सरकार को ध्यान देना पड़ेगा।

संदीप बंसल ने कहाकि व्यापारी के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा खुद व्यापारी है क्योंकि व्यापारी स्वयं मजबूत आत्मविश्वास के साथ व्यापार नहीं कर पाता है। उसे हर समय इंस्पेक्टर राज का डर सताता रहता है। इसलिए चाह कर के भी वह अपने व्यापार और उद्योग को अधिक विस्तार नहीं दे पाता है। इस भय को समाप्त करने की आवश्यकता है। व्यापारी को सम्मान और सुरक्षा प्राथमिकता पर मिले इसकी आवश्यकता है और इसीलिए संगठन निरंतर यह मांग कर रहा है कि शिक्षक, मजदूर, बाल दिवस की तर्ज पर देश में व्यापारी दिवस घोषित करते हुए इसे सभी जनपदों में आयोजित किया जाए।

     संदीप बंसल ने कहाकि व्यापारी दिवस का आयोजन देश के कई राज्यों में हो रहा है परंतु उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में 3 सितंबर व्यापारी दिवस के रूप में आयोजित किया जा रहा है। लगभग 1100 से अधिक महानुभावों को व्यापारी भूषण से सम्मानित किया जाएगा।

     संदीप बंसल ने बताया कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में व्यापारी दिवस का कार्यक्रम विधानसभा मार्ग स्थित सहकारिता भवन में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे, कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।

    प्रदेश प्रवक्ता सुरेश छबलानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में वरिष्ठ महामंत्री शोभित टंडन, बलिया में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद गांधी, सहारनपुर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल विरमानी, काशी में राकेश जैन, रायबरेली में युवा प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता, कानपुर ग्रामीण में युवा महामंत्री संदीप पांडे, कानपुर में अतुल द्विवेदी, प्रयागराज में रमेश केसरवानी, पडरौना में सचिन चौरसिया, आशीष खेतान, कन्नौज में अनिल गुप्ता, शोभा दुबे, मेरठ में कुलदीप गुप्ता, कायमगंज फर्रुखाबाद में उमेश गुप्ता, देवरिया में पुरुषोत्तम मारोडिया, गोरखपुर में माखन लाल गोयल, बरेली में सुरेंद्र रस्तोगी सुधीर गोयल, गोंडा में जगदीश रायतानी, शाहजहांपुर में प्रदेश महामंत्री सतीश सर्राफ, अलीगढ़ में प्रमोद अग्रवाल, एटा में दिलीप गुप्ता, हाथरस में कपिल अग्रवाल, फिरोजाबाद में घनश्याम गुप्ता, बस्ती में अमरमणि पांडेय, संभल में प्रेम ग्रोवर, महाराजगंज में पशुपति गुप्ता, अजयराज कसौधन, मऊ में डॉ. रामगोपाल गुप्ता, हरदोई में अबबाद हुसैन, लखीमपुर में धर्म चंद जैन, इटावा में जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, धर्मेंद्र जैन सहित सभी जनपदों में व्यापारी दिवस आयोजित करने की जोरदार तैयारी चल रही है।

पत्रकार वार्ता में संगठन के राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, नगर अध्यक्ष प्रदीप अगवाल, नगर महामंत्री सुरेश छाबलानी, उपाध्यक्ष आकाश गौतम, मंत्री मोहनीश त्रिवेदी, जावेद बैग, अश्वन वर्मा, उपाध्यक्ष अनुज गौतम, मो.सालिम पतंजली यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ