Pages

राजधानी के इन इलाकों में पनपते मिले डेंगू के लार्वा, 29 को दी नोटिस

लखनऊ। डेंगू रोग के प्रभावी नियन्त्रण के लिए नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा आलमनगर, डालीगंज, निरालानगर, फैजुल्लागंज वार्ड तृतीय, अलीगंज, हजरतगंज, रामतीरथ वार्ड व आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। वहीं वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक प्रशांत वर्मा की अगुवाई में नगर मलेरिया इकाई की टीम ने केशवनगर, भरत नगर सहित फैजुल्लागंज के अन्य इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया।

भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता को घर के आसपास पानी जमा न होने देने, पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंकियों को ढक कर रखने, कुछ समय अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपडे से पोछ कर सुखा देने, पूरे बाह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने एवं मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। 

मंगलवार को 2062 घरों सहित विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और 29 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया। वहीं डा. एस.के. रावत (नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम) ने बताया कि 22 सितंबर को नगर निगम की टीम द्वारा जोन-5 के राजी लाल सरदार पटेल नगर, बाबू कुुॅज बिहारी, सरोजनीनगर-प्रथम वार्ड व आस-पास के क्षेत्रों में फॉगिग का कार्य कराया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ