Pages

क्या आपके बच्चे बस और वैन से जाते हैं स्कूल? जल्द मिलेगी राहत

लखनऊ। क्या आपका बच्चा स्कूल बस और वैन से आता जाता है और आप कन्वेंश के लिए संचालकों की मनमानी से परेशान हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है। परिवहन विभाग ने अभिभावकों की इस समस्या को देखते हुए नया प्लान तैयार किया है। विभाग ने प्रति सीट के हिसाब से किराया तय करने का प्रस्ताव बनाया है। 30 सितंबर किराये की गणना कर अंतिम निर्णय लेने के लिए प्रस्ताव को व्यवसायिक शिक्षा समिति की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा। ऐसा मानना है कि इससे मनमानी रुकेगी। 


परिवहन विभाग ने स्कूल वाहनों पर आने वाले पूरे खर्च का ब्योरा प्रदेश भर के आरटीओ से मांगा था। इसमें स्कूली बसों पर होने वाले मासिक व्यय, डीजल, मरम्मत कार्य, बीमा, स्टॉफ का वेतन, फिटनेस आदि खर्च को निकाला गया। अब मुख्यालय पर वाहनों के प्रति सीट किराया तय किया जाएगा।

अपर परिवहन आयुक्त वीके सोनकिया ने बताया कि स्कूल बस और वैन पर आने वाले खर्च के हिसाब से न्यूनतम 1,800 और अधिकतम 2,300 किराया प्रति सीट तय किया गया है। इसे समिति के सामने पेश किया जाएगा। जहां किराये पर अंतिम निर्णय के बाद स्कूल संचालकों को नया किराया लागू करना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ