Pages

बाबू रामविलास सिंह की पुण्यतिथि पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम

लखनऊ। राष्ट्र सृजन अभियान, लखनऊ इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को महान स्वतंत्रता सेनानी, किसान मजदूर नेता व आजादी की लड़ाई में आजीवन अपना योगदान देने वाले बाबू रामविलास सिंह की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद शिवपाल सांवरिया उपस्थित रहे। अध्यक्ष रामचंद्र वैश्य ने बाबू रामविलास सिंह के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहाकि बाबू रामविलास सिंह साधारण परिवार में जन्मे असाधारण व्यक्तित्व थे। उनका जन्म 10 फरवरी 1894 को एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। जीवन पर्यन्त बाबू जी ने एक समृद्ध एवं विकसित राष्ट्र, सुशिक्षित व सशक्त नारी एवं सुखी किसान का स्वप्न देखा। महात्मा गांधी, आचार्य विनोबा भावे, सुभाषचंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल आदि उनके आदर्श थे। किशोरावस्था से ही वे स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय थे। गया जहानाबाद कलेक्ट्रेट से अंग्रेज़ी सत्ता का ध्वज हटाकर अपने देश का तिरंगा फहराने का साहसी कार्य बाबूजी ने किया, जिसके लिए उन्हें कारावास की सजा भी दी गई। अपने जीवन के 80 से अधिक वर्ष उन्होंने देश के लिए संघर्ष किया और 7 सितंबर 1994 को अंतिम सांस ली।

उन्होंने बताया कि देश के 27 जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य देश और समाज को बाबूजी की प्रासंगिकता से अवगत कराना है। उनके स्वप्नों के भारत के निर्माण के लिए उनके पौत्र डॉ. प्रदुम्न कुमार सिन्हा राष्ट्र सृजन अभियान के मंच से क्रियान्वित कर रहे हैं। मुख्य अतिथि शिवपाल सांवरिया ने युवा पीढ़ी और वरिष्ठ जनों के बीच आदर व श्रद्धा के बंधन को जरूरी बताया। बाबूजी की स्मृति को जनमानस तक पहुंचाने हेतु कोई भी सड़क या स्मृति स्तंभ बनवाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। डॉ. शरद कुमार वैश्य ने कहाकि युवा देश के विकास की आधारशिला है। अतः युवाओं में दृढ़ विश्वास और नैतिक मूल्यों का सृजन करना होगा। 

राष्ट्र सृजन अभियान इकाई लखनऊ की उपाध्यक्ष डॉ. मीना श्रीवास्तव ने कहाकि राष्ट्र के निर्माण में प्रत्येक नागरिक की अहम भूमिका होती है। प्रधानमंत्री के सपनों के भारत निर्माण में बाबू जी का जीवन संदेश प्रासंगिक है। आज हमें समय की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए आत्मनिर्भर, साक्षर, सक्षम और कुशल समाज के निर्माण में अपना योगदान देना होगा। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सभी जरूरी आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई जा रही है। कार्यक्रम में शिवकुमार तिवारी, मंजू मिश्रा, रोहित श्रीवास्तव, ऋतु श्रीवास्तव, अनिल त्रिपाठी, अमृतांश गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय जन अभियान के सभी सदस्यों ने बाबूजी के सपनों के स्वर्णिम भारत के निर्माण के सृजन का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ