Pages

स्वर्ण संगीत नाट्य महोत्सव 10 सितम्बर को

लखनऊ। स्वर्ण संगीत एवं नाट्य समिति के तत्वावधान और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से आगामी 10 सितम्बर को भृगुदत्त तिवारी प्रेक्षागृह डीएवी पीजी कालेज में एक दिवसीय स्वर्ण संगीत नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी स्वर्ण संगीत एवं नाट्य समिति के सचिव तरुण मुखर्जी ने दी।

उन्होने बताया कि स्वर्ण संगीत नाट्य महोत्सव में तीन नाटकों का मंचन किया जाएगा, प्रथम प्रस्तुति के रूप में स्वर्ण संगीत एवं नाट्य समिति द्वारा मुंशी प्रेमचंद के लेखन एवं स्निग्धा मुखर्जी के निर्देशन में नाटक बेटों वाली विधवा का मंचन किया जाएगा। इसी क्रम में दूसरी प्रस्तुति आकांक्षा थिएटर आर्टस द्वारा राजेन्द्र कुमार शर्मा के लेखन एवं अशोक लाल के निर्देशन मे नाटक एक दिन की छुट्टी का मंचन किया जाएगा। तरुण मुखर्जी ने बताया कि स्वर्ण संगीत नाट्य महोत्सव की अन्तिम प्रस्तुति के रूप में श्रद्धा मानव सेवा कल्याण समिति द्वारा पुरुषोत्तम दास वर्मा के लेखन एवं अचला बोस के निर्देशन में नाटक तमाशा मदारी का मंचन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ