Pages

अगर आपके पास है ये कार्ड तो लखनऊ मेट्रो देगा पुरस्कार, साथ में और भी बहुत कुछ

लखनऊ मेट्रो परिचालन सेवा के सफलतापूर्वक 4 साल पूरे होने पर मेट्रो दिवस का आयोजन

टॉप गो-स्मार्ट यूजर्स को पुरस्कार, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स सर्टिफिकेट का अनावरण एवं म्यूजिक बैंड समेत विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा मेट्रो दिवस का जश्न

लखनऊ। लखनऊ शहर में मेट्रो सेवाओं की शुरुआत के 5 सितंबर को 4 वर्ष पूरे हो जाएंगे। मेट्रो परिचालन के सफलतापूर्ण 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो में लखनऊ मेट्रो दिवस, 2021 का आयोजन होगा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव समेत सभी निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मेट्रो दिवस पर विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से यूपीएमआरसी के चेयरमैन और आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा जी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

इस अवसर पर हर बार की तरह ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एवं लगनशील कर्मचारियों को एमडी गोल्ड और सिल्वर मेडल से मेट्रो डिपो में सुबह 10:50 पर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतरिक्त सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित स्टेशन को एमडी कुमार केशव द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। 

मेट्रो दिवस पर कुमार केशव सीसीएपी एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर सुबह 11:30 बजे ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड’ के सर्टिफिकेट का अनावरण करेंगे। लखनऊ मेट्रो ने भूमिगत सीसीएपी मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य मात्र 19 महीने और 10 दिन में पूरा कर ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज कर लिया था। इसके अतरिक्त यात्रियों के मनोरंजन के लिए शाम 5 बजे से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर म्यूजिक बैंड का आयोजन भी किया जाएगा।

मेट्रो दिवस को यात्रियों के साथ मनाने के लिए सीसीएपी मेट्रो स्टेशन पर ही 3 करोड़ 25 वें लाख यात्री के साथ 3 सबसे बड़े रिचार्ज कराने वाले यात्रियों को प्रबंध निदेशक द्वारा पुरस्कार दे कर सम्मानित किया जाएगा। मेट्रो दिवस के खास अवसर पर गो-स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने वाले यात्रियों को मुफ्त यात्रा की सौगात दी जाएगी। इसके अलावा मेट्रो परिसर में बने कुछ चुनिंदा फूड ऑटलेट पर यात्रियों के लिए विशेष छूट दी जाएगी।

इस अवसर पर मेट्रो परिवार के सभी सदस्यों को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने कहा कि लखनऊ वासियों से अपील करता हूं कि वो अपनी लखनऊ मेट्रो के मेट्रो दिवस पर 05 सितंबर हजरदगंज एवं सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उपस्तिथि दर्ज करा कर इसे सफल बनाएं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ