Pages

भारतीय जन उद्योग व्यापार मंडल : वैक्सीनेशन कैम्प में उमड़ी भीड़

लखनऊ। कोरोना को जड़ से मात देने के लिए राजधानी में वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। जगह-जगह कैम्प भी लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से भारतीय जन उद्योग व्यापार मंडल द्वारा स्वागतम लॉन नहर रोड पर आयोजित मेगा वैक्सीनेशन कैंप में 500 लाभार्थियों को कोविशिल्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज दी गई। लाभार्थियों का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन भी किया गया, जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो।

लोगों को कोविड के नियमों के बारे में जागरूक भी किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ तिवारी ने बताया कि शीघ्र ही व्यापार मंडल द्वारा अन्य स्थानों पर भी कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लग सके। इस कैंप में लायंस क्लब का भी सहयोग रहा। लायंस क्लब के संजय शुक्ला ने इस कैम्प में अपना योगदान दिया। 

प्रदेश अध्यक्ष सौरभ प्रदेश महामंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने नोडल अधिकारी संजय शुक्ला, मेडिकल ऑफिसर डा. गौरव पांडेय, एएनएम दीपिका देवी, सुनीता, शिल्पी यादव, पम्मी वर्मा सहित मेडिकल स्टाफ की पूरी टीम को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री विनोद सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री विवेक शुक्ला नगर अध्यक्ष विशाल रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार यादव, गौरव तिवारी, प्रशान्त सिंह, प्रतीक शुक्ला सहित व्यापारियों ने अपना प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ