Pages

छात्राओं को दी इंस्ट्रुमेंटल टेक्निक एंप्लॉयड फॉर एनालिसिस ऑफ जियोलॉजिकल सैंपल की जानकारी

लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय अलीगंज के विज्ञान संकाय एवं भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण लखनऊ के सौजन्य से "इंस्ट्रुमेंटल टेक्निक एंप्लॉयड फॉर एनालिसिस ऑफ जियोलॉजिकल सैंपल" विषय पर प्रसार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी ने सभी छात्राओं को दैनिक जीवन में भू विज्ञान विषय की महत्ता के बारे में बताया। आयोजन का संचालन करते हुए भौतिक विज्ञान प्रभारी डॉ. शरद कुमार वैश्य ने भूविज्ञान के क्षेत्र में इंस्ट्रूमेंटेशन की उपयोगिता के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। 

इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता मौजूद भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के वरिष्ठ रसायनज्ञ विक्रम सिंह ने उपरोक्त विषय पर किये जा रहे शोध कार्यक्रमों एवं उससे संबंधित तकनीकी का वर्णन करते हुए ग्रेविमेट्री, कैलोरीमेट्री, गैस क्रोमेटोग्राफी, आयन सिलेक्टिव इलेक्ट्रोड, क्रशिंग, ग्राइंडिंग, कैलिब्रेशन बियर लैंबर्ट लॉ, एक्स किरण फ्लोरोसेंस स्पेक्ट्रोमीटर इत्यादि के बारे में छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया। इस कार्यक्रम में विज्ञान वर्ग की सभी छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के प्राध्यापक डॉ. शरद कुमार वैश्य, डॉ. राघवेंद्र नारायण, डॉ. पारुल मिश्रा एवं डॉ. राहुल पटेल ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ