Pages

जानकीपुरम वार्ड द्वितीय : मेगा वैक्सीनेशन कैम्प में उमड़ी भीड़, ये थी खासियत

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में शुक्रवार को मेगा वैक्सीनेशन डे मनाया गया। राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में भी मेगा वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। इसी क्रम में जानकीपुरम वार्ड द्वितीय की पार्षद खूशबूराखी मिश्रा व युवा भाजपा नेता दीपक मिश्रा की देखरेख में मेगा वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सेक्टर - "एच" जानकीपुरम में स्थित एलडीए सामुदायिक केंद्र में लगे कैम्प में भारी भीड़ उमड़ी। 

खास बात यह थी कि कैम्प में कोविशिल्ड व कोवैक्सीन दोनों उपलब्ध थी, जिससे दूसरी डोज लगवाने वालों को काफी राहत मिली। विशेष कर उन लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखी जिन्हें कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवानी थी क्योंकि अधिकांश कैम्पों में कोविशिल्ड उपलब्ध रहती है। भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने भी कैम्प में पहुँचकर लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान लाभार्थियों को फल भी वितरित किया गया। कैम्प के नोडल अधिकारी दीपक मिश्रा व मेडिकल प्रभारी डा. नीरज सिंह ने बताया कि कैम्प में 310 लोगों को कोविशिल्ड व 345 लोगों को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई। 

इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, कार्यसमिति सदस्य दीपक मिश्रा, लखनऊ उत्तर मंडल- 5 के अध्यक्ष राकेश पांडेय, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष विभा सिंह, लाला लाजपतराय वार्ड के पार्षद राघवराम तिवारी, यूपीएचसी जानकीपुरम की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. नीरज सिंह, एएनएम माधवीलता, दीपिका देवी, नीतू पाठक सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। दीपक मिश्रा ने कहाकि कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए सरकार का यह महाअभियान बहुत महत्वपूर्ण है और देश के सभी लोगों को इस महाअभियान में जुड़ना पड़ेगा। वैक्सीन की दोनों डोज लगाकर इसको सफल करना होगा, तभी हम स्वस्थ और सुरक्षित रह सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ