Pages

विधायक डा. नीरज बोरा ने की संचारी रोग प्रभावित इलाकों की समीक्षा, दिए ये निर्देश

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा पहुंचाई है और क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव हुआ है लेकिन नियमित सफाई नहीं होने से क्षेत्र में गंदगी है। सोमवार को समीक्षा बैठक के दौरान जिम्मेदार विभागों द्वारा प्रभावित इलाकों में कराए जा रहे कार्यों की हकीकत जानने के लिए जब लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. नीरज बोरा ने डेंगू मरीजों को फ़ोन किया तो पीड़ितों ने कुछ ऐसी ही जानकारी दी। जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक ने नगर निगम के जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई और सख्त कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी। 

उन्होंने डेंगू मरीज की पुष्टि होते ही तत्काल प्रभावित इलाके में विशेष अभियान चलाकर दवा वितरण, सफाई, फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव किये जाने के निर्देश दिए। फैजुल्लागंज इलाके के डेंगू प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग, नगर मलेरिया इकाई व नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान विधायक डा. नीरज बोरा ने नगर मलेरिया इकाई की टीम से डेंगू सहित संचारी रोगों से निपटने के लिए चलाए जा रहे अभियान की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

पेशे से चिकित्सक विधायक विधायक डा. नीरज बोरा ने कहाकि विगत चार वर्षों से क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया सहित संचारी रोगों पर पूरा नियंत्रण रहा है। ऐसे में इसको महामारी का रूप लेने से रोकने और जनहानि न हो इसके लिए हर संभव प्रयास करना है। उन्होंने कहाकि डेंगू, मलेरिया की पुष्टि होते ही प्रभावित इलाके में 24 घंटे के भीतर सभी एक्टिविटी कराकर उन्हें अवगत कराया जाए और वह खुद इसका रियल्टी चेक करेंगे। डिप्टी सीएमओ (वेक्टर बॉर्न) डा. केपी त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में घर-घर भ्रमण कर मेडिसीन किट वितरित करने के साथ ही निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य में पार्षदों का भी सहयोग लिया जा रहा है। वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि 12 टीमें क्षेत्र में निरंतर एंटीलार्वा का छिड़काव कर रही हैं। प्रत्येक टीम में 2 से तीन सदस्य शामिल हैं। 

बैठक में लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य व फैजुल्लागंज-चतुर्थ के पार्षद प्रदीप शुक्ला, सतीश वर्मा, मलेरिया निरीक्षक श्वेता चौरसिया व नवनीत राय, सुपरवाइजर उरूज फातिमा, राजकरन सिंह, अरुण मिश्रा, शैलेंद्र पांडेय, मो. अब्बास जैदी, सलीम अहमद फील्ड वर्कर प्रदीप त्रिपाठी, ओम प्रकाश, रामलाल, विजय प्रकाश, रमेश यादव, रमेश चंद्र, अनिल श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह, नगर निगम जोन-तीन के कर अधीक्षक अजीत राय, सफाई निरीक्षक राज बहादुर सिंह व रूपेंद्र भास्कर सहित नगर मलेरिया इकाई, नगर निगम की टीम मौजूद रही।

नहीं हो रही नियमित सफाई

बैठक के दौरान विधायक डा. नीरज बोरा ने नगर मलेरिया इकाई द्वारा कराए जा रहे कार्यों का विवरण व रजिस्टर चेक किया। उन्होंने रजिस्टर में दर्ज डेंगू मरीजों ने मोबाइल नंबर पर फोन कर उनका हालचाल जाना और सम्बन्धित विभागों द्वारा की गयी कार्यवाई की जानकारी ली। जिस पर मरीजों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा प्राप्त हो गयी है। समय-समय पर एण्टी लार्वा का छिड़काव भी किया जा रहा है। किन्तु नगर निगम कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में नियमित सफाई नहीं की जा रही है। इस पर विधायक डा. नीरज बोरा ने नाराजगी जताते हुये मौके पर मौजूद नगर निगम जोन-3 के कर अधीक्षक अजीत राय एवं सेनेटरी इंस्पेक्टर राज प्रताप सिंह को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि पूरे क्षेत्र खासकर संचारी रोग प्रभावित इलाकों में नियमित सफाई होनी सुनिश्चित की जाए। सम्बन्धित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहाकि कर्मचारियों की फर्जी उपस्थिति दर्ज नहीं होनी चाहिए। गैरहाजिर मिलने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ