Pages

केनरा बैंक में लगा एमएसएमई एवं खुदरा ऋण-मेला

लखनऊ। भारत सरकार के प्रमुख उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (एम.एस.एम्.ई.),उद्योगों को बढ़ावा देने तथा कोविड-19 से प्रभावित उद्योगों को पुनर्जीवित करने के लिए एवं कम से कम समय में उद्यमियो को ऋण उपलब्ध कराने के लिए केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय-1 लखनऊ के द्वारा एम.एस.एम्.ई. एवं खुदरा ऋण मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन रजनीश सोनकर (उप- महाप्रबंधक अंचल कार्यालय लखनऊ) और मनोज कुमार मीणा (सहायक महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय-I, लखनऊ) के कर-कमलो द्वारा किया गया।   

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रजनीश सोनकर (उप- महाप्रबंधक) ने उपस्थित ग्राहको को बताया कि वर्तमान समय मे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (एम.एस.एम्.ई.) उद्योगों से ही देश कि अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और हमारी केनरा बैंक ने इस क्षेत्र मे अत्यधिक उद्यमियो को ऋण प्रदान किया है। 

खुदरा-ऋण के संबंध मे उन्होंने बताया कि हमारे देश मे शिक्षा-ऋण (एडुकेशन लोन) का प्रारम्भ सर्वप्रथम केनरा बैंक के द्वारा किया गया था और केनरा बैंक देश मे आज भी शिक्षा-ऋण (एडुकेशन लोन) के क्षेत्र मे प्रथम स्थान पर है। हमारी बैंक के द्वारा बंधक-ऋण, वाहन/गाड़ी-ऋण एवं लोगो के “सपनों के घर” के सपनों को साकार करने के लिए गृह-ऋण प्रदान किया जाता है। जिससे हमारे देश के निर्माण-क्षेत्र मे गति आती है। विभिन्न शाखाओं से आये ग्राहकों को बैंक द्वारा विभिन्न ऋण सुविधाओं के तहत  रू.15.47 करोड़ के ऋण संस्तुति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के अंत में राजीव कुमार शुक्ला (मण्डल प्रबन्धक क्षेत्रीय कार्यालय-I, लखनऊ) के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।कार्यक्रम में मण्डल प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, सत्य प्रकाश सिंह, विजय कुमार उपस्थित रहे। वरिष्ठ प्रबन्धक अवनीश कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन किया। समस्त शाखा प्रमुख एवं ग्राहकों ने कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए प्रतिभाग किया और अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ