Pages

प्रतापगढ़ सुपर XI (पूर्वांचल) को पराजित कर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने लहराया जीत का परचम

लखनऊ। जानकीपुरम के सहारा स्टेट ग्राउंड पर प्रतापगढ़ सुपर XI (पूर्वांचल) और मध्यांचल विद्युत वितरण निगम (Mvvnl) के बीच T20 मैच खेला गया। जिसमें मध्यांचल के कप्तान प्रदीप वर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मध्यांचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए। जिसमें अभिषेक सिंह ने 14 गेंदों पर 3 छक्के की सहायता से 32 रन बनाए। उनका साथ देते हुए उपकप्तान हिमांशु वार्ष्णेय ने 28 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। प्रतापगढ़ की तरफ से संजीत तिवारी ने 28 रन देकर 2 विकेट झटके।

जवाब में उतरी प्रतापगढ़ सुपर XI (पूर्वाचल) निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। जिसमें अनिल यादव ने 51 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली जबकि मनीष ने जीतने की कोशिश में तेजी से रन बनाते हुए 18 गेंदों पर 24 रन बनाये। मध्यांचल लखनऊ ने 29 रनों से जीत दर्ज की। इसके पूर्व शनिवार को खेले गए मैच में प्रतापगढ़ सुपर XI (पूर्वांचल) ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम (Mvvnl) को पराजित कर जीत का परचम लहराया था।

इसके उपरांत सीरीज का तीसरा व निर्णायक मैच सुपर ओवर के रूप में खेला गया। जिसमें मध्यांचल के कप्तान प्रदीप वर्मा ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय किया। निर्धारित एक ओवर में मध्यांचल ने 8 रन का लक्ष्य दिया। सुपर ओवर में बॉलिंग के लिए कप्तान प्रदीप वर्मा ने कमान संभाली और उस ओवर में एक विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को एक रन से जीत दिलाई।

मैन ऑफ द मैच प्रदीप वर्मा (कप्तान मध्यांचल), बेस्ट बॉलर मनीष यादव (प्रतापगढ़ सुपर XI), बेस्ट बैट्समैन अभिषेक सिंह (मध्यांचल क्रिकेट), बेस्ट फील्डर सुभांशु शुक्ला (प्रतापगढ़ सुपर XI) चुने गए। मैच में बतौर मुख्य अतिथि SM Arshad (खेल संपादक, सचिव पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन), विशेष अतिथि अंशुल शर्मा (अध्यक्ष पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन), आशीष सिन्हा (अधिशाषी अभियंता UPPCL), इमरानुल हक़ (क्रीड़ा अधिकारी UPPCL), कामरान खान (वरिष्ठ पत्रकार) मौजूद रहे। मैच के सफल आयोजन में राम अचल (अवर अभियंता GPRA) का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ