Pages

नारी शक्ति पुलिस महिला सम्मान से नवाजी गई महिला पुलिसकर्मी व अधिकारी

लखनऊ। 12 सितम्बर को अंतराष्ट्रीय महिला पुलिस दिवस के रूप में जाना जाता है। इस महिला पुलिस दिवस को ध्यान में रखते हुए शेमेश आसरा हेलपेज हैंड्स सोसाइटी, माँ गायत्री सेवा संस्थान एवं शाश्वत सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्लब के संयुक्त तत्वाधान में नारी शक्ति पुलिस महिला सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को गुलशन एन्कलेव पार्क खुर्रमनगर में किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से महिला पुलिस अफसरों एवं महिला पुलिसकर्मियों के लिए था। इस कार्यक्रम की मुख्य सहयोगिता शेमेश एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड एवं आसरा इंटरप्राइजेज ने की। समारोह में पुलिसिंग के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली लखनऊ से इक्यावन महिला पुलिस अधिकारियों एवं नौ वरिष्ठ आईपीएस, पीपीएस अधिकारियों को नारी शक्ति पुलिस महिला सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आईजी उप्र पुलिस एवं सदस्य पुलिस भर्ती बोर्ड आरके चतुर्वेदी ने की। बतौर मुख्य अतिथि डीसीपी क्राइम अगेंस्ट वीमेन लखनऊ रुचिका चौधरी एवं एस.आर. ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, अति विशिष्ठ अतिथि एडीसीपी क़ासिम आब्दी, विशिष्ट अतिथि एसीपी डॉ. अर्चना सिंह, एसीपी श्वेता श्रीवास्तव, डायल 181 प्रभारी अर्चना सिंह, एसीपी स्वाति चौधरी, इंस्पेक्टर महिला थाना शारदा चौधरी, कैंट प्रभारी नीलम राणा, श्वेता सिंह (पूर्व मंडल उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन), पार्षद हेमा सनवाल एवं जिला प्रतिनिधि भाजपा उमेश सनवाल उपस्थित रहे। सभी अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन करके की गई। इसके बाद शाश्वत क्लब, माँ गायत्री सेवा संस्थान के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से इस समारोह में समा बांधा। सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

कार्यक्रम के संचालक मंडल से सुषमा रस्तोगी ने बताया कि उन्होंने कोविड के दूसरे लहर में काफी लोगो को तकलीफ में देखा। जिसके बाद उन्होंने हर तरह की सहायता जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर, दवाइयां, इत्यादि ज़रूरतमंद लोगो को मुहैय्या कराने के लिए हर तरीके से तत्पर रही। सुचारू रूप से जनता की मदद हेतु शेमेश आसरा हेलपेज हैंड्स सोसाइटी का रेजिस्ट्रेशन करवाया ताकि समाज मे किसी को भी किसी प्रकार की ज़रूरत हो तो ये संस्था उनके साथ खड़ी रहेगी। 

माँ गायत्री सेवा संस्थान के अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि यह महिला पुलिस सम्मान वो कई वर्षों से कराते हुए चले आ रहे हैं एवं वे स्वयं महिला पुलिस के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने बताया कि महिला पुलिस जिस तरीके से समाज के हर वर्ग के साथ खड़ी रहती हैं, ये एक बड़ा सेवा जज़्बा है एवं उनको सम्मानित करना बड़ा गर्व का विषय है।

शाश्वत क्लब के सचिव सुमित कुमार भौमिक ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में ये खास ख्याल रखा गया है कि जिसको भी सम्मानित किया जा रहा है, उनके बारे समाज जाने की उनको ये सम्मान क्यों दिया जा रहा है। इसीलिए हर एक सम्मानित महिला पुलिस के बारे संछिप्त विवरण स्टेज के माध्यम से बताया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे आसरा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हिमांशु रस्तोगी, भारतीय जनता स्वराज सेना सामाजिक संगठन का मुख्य सहयोग रहा।

कार्यक्रम में संस्था संरक्षक मनोज सिंह चौहान, स्नेहा भौमिक, अनिता वर्मा, विजय गुप्ता, अंजली पांडेय, अमित सोनकर, इरा मजूमदार, शशांक शुक्ला, संदीप शुक्ला, पीयूष दुबे, आशीष तिवारी 'आशु', पार्थ तिवारी, मोनू कुमार, अंकित पांडेय, गोविंद कनौजिया, करन शर्मा, आयुष शुक्ला, प्रीति प्रसाद, सबा, विनय दुबे, केतन सोनकर, सनी राज, सोमन्श सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ