Pages

राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव : राजनेताओं की कार्यशैली पर किये तीखे व्यंग्य

लखनऊ। रंगमंच के क्षेत्र में अग्रणी नाट्य संस्था आकांक्षा थिएटर आर्टस के तत्वावधान और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, संस्कृति विभाग नई दिल्ली के सहयोग से भृगुदत्त तिवारी प्रेक्षागृह डीएवी पीजी कालेज में मंगलवार से आरम्भ हुए त्रिदिवसीय आठवें राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव-21 में मंचित तीन नाटकों ने राजनेताओं की कार्यशैली पर करारा व्यंग्य किया।महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मनमोहन तिवारी (प्रबंधक डीएवी पीजी कालेज) और अंजनी कुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

नाट्य महोत्सव की शुरुआत आकांक्षा थिएटर आर्ट्स की प्रस्तुति के अन्तर्गत पी.वी.अमन द्वारा लिखित एवं प्रभात कुमार बोस द्वारा निर्देशित नाटक "खेत कितना बड़ा होता है" से हुई। अधजल गगरी छलकत जाए जैसी कहावत को चरितार्थ करते नाटक "खेत कितना बड़ा होता है" ने जहां एक ओर बताया कि आधी अधूरी जानकारी से अहित होता है वहीं दूसरी ओर राजनेता की कार्यशैली पर करारा व्यंग्य किया। सशक्त कथानक से परिपूर्ण नाटक में ऋषभ तिवारी, मोहित यादव, सौरभ सिंह, सचिन कुमार और संदीप कुमार ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को देर तक अपने आकर्षण के जाल मे बांधे रखा।

राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव की दूसरी प्रस्तुति में देवसु थिएटर आर्ट्स सोसाइटी ने पी.वी. अमन द्वारा लिखित एवं अशोक लाल द्वारा निर्देशित नाटक "तमाशा" का मंचन किया। राजनेता के खोखले दावों और वादों पर प्रहार करते नाटक तमाशा ने उनके दिखावे की राजनीति और सत्तासुख की सन्लिपता पर तीखा व्यंग्य किया। उत्कृष्ट संवादों और कुशल अभिनय से परिपूर्ण नाटक में अशोक लाल और मोहित यादव ने अपने सशक्त अभिनय की छाप दर्शकों पर छोड़ी। 

तीसरी प्रस्तुति में स्वर्ण संगीत एवं नाट्य समिति ने पी.वी. अमन के लिखे और तरुण मुखर्जी के निर्देशन मे नाटक "कुर्सी से विवाह" का मंचन किया। सशक्त कथानक से परिपूर्ण नाटक "कुर्सी से विवाह" ने बताया कि नेताओं को कुर्सी से लगाव होता है जिसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं, चाहे उसके लिए उन्हें तन्त्र-मन्त्र का सहारा भी लेना पड़े, वह उसमे भी नही हिचकते। इस प्रस्तुति मे सौरभ सिंह, मोहित यादव और संदीप कुमार ने अपने कुशल अभिनय क्षमता का परिचय दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ