Pages

सरदार पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में मनाया गया रजत जयंती समारोह

लखनऊ। अध्यक्ष अनुराग सिंह एवं सचिव डा. स्नेहलता सिंह के मार्गदर्शन में सरदार पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेन्टल एण्ड मेडिकल साइंसेज, लखनऊ ने अपने 25 वर्ष गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं दन्त चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपचार प्रदान करने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह मनाया। इस उपलक्ष्य में संस्था के संस्थापक स्व. डा. ओपी चौधरी की स्मृति में ‘‘डा. ओपी चौधरी व्याख्यान’’ का आयोजन किया गया।

मुम्बई के प्रसिद्ध कास्मेटिक डेन्टल सर्जन डा. सन्देश मायेकर इस व्याख्यान के प्रमुख वक्ता रहे। अपने व्याख्यान में उन्होंने संकाय सदस्यों एवं युवा दन्त चिकित्सकों के साथ सफल डेन्टल प्रैक्टिस का मन्त्र साझा किया। उन्होंने दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अपने 30 वर्ष के अनुभव को भी विस्तार से साझा किया। जिसमें रोगियों को बेहतर उपचार प्रदान करने और चिकित्सकों द्वारा अपनेक्लिीनिकल प्रैक्टिस केा विकसित करने और बेहतर करने के बारे में समझाया गया।

इस व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय दंत चिकित्सा परिषद के सचिव डा. साब्यसाची साहा एवं विशेष अतिथि बाबू बनारसीदास डेन्टल कॉलेज के प्राचार्य डा. बी. राजकुमार उपस्थित रहे। व्याख्यान के दौरान अन्य गणमान्य व्यक्तियों में सरदार पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेन्टल एण्ड मेडिकल साइंसेज, लखनऊ के प्राचार्य डा. गौरव सिंह, प्रबन्ध निदेशक डा. आरोहन सिंह एवं डायरेक्टर जनरल एकेडिमिक्स डा. प्रवीण मेहरोत्रा, सीईओ सीपी वर्मा एवं एडवाइजर डा. हनुमान सिंह, डायरेक्टर सीडीई डा. सुधीर कपूर इत्यादि उपस्थित रहे। शहर के 200 से अधिक दन्त चिकित्सक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरी सावधानी से कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। 

कार्यक्रम का समापन संकाय सदस्यों को डा. सन्देश मायेकर द्वारा स्वरचित पुस्तक ‘‘मोर दैन ए माउथफुल’’ के वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। किताबों से उपार्जित धन को वंचितों के उत्थान के लिए एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) में दान कर दिया गया। यह व्याख्यान सम्मिलित सभी दंत चिकित्सिकों के लिये ज्ञान व प्रेरणा को सफल स्रोत रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ