Pages

पल्टन छावनी में गंदगी देख भड़की महापौर और फिर...

लखनऊ। एकत्र कूड़े के ढेर से व्याप्त भीषण गंदगी, गंदे पानी में पनपते मच्छर और आवारा पशुओं का बसेरा। भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड के पल्टन छावनी में गुड मॉर्निंग ब्रेड फैक्ट्री के पास कूड़ा निस्तारण के लिए लगे कॉम्पेक्टर के बावजूद ऐसा ही हाल है। यही नहीं थोड़ी देर की बारिश से स्थित और भी दयनीय हो जाती है। भीषण बदबू से लोगों का जीना दूभर हो गया है और मुख्य मार्ग होने के बावजूद लोगों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

रविवार दोपहर क्षेत्रीय पार्षद रुपाली गुप्ता संग औचक निरीक्षण करने पहुंची महापौर संयुक्ता भाटिया यह नजारा देख भड़क उठी। निरीक्षण के दौरान महापौर ने देखा कि कूड़े का ढेर सड़क पर फैला हुआ है और कूड़ा कॉम्पेक्टर में न डालकर बाहर फेंका जा रहा है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को फोन कर जमकर फटकार लगाई और तत्काल समस्या को दूर किये जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने रैन बसेरा के आसपास नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जों को देख नाराजगी जताई और लकड़ी के टाल सहित अन्य कब्जों को तत्काल हटवाने का आदेश दिया। 

उन्होंने समस्या का निस्तारण न होने पर कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी अधिकारियों को दी। इस दौरान एचएन जायसवाल, राघव अग्रवाल, अर्जुन अग्रवाल, विनय शर्मा, सुधीर मिश्रा, रश्मि शुक्ला भी मौजूद रहे।

अक्सर खराब रहता है कॉम्पेक्टर

काफी विरोध के बाद बीते वर्ष 11 अक्टूबर को जब कॉम्पेक्टर चालू हुआ तो लोगों को उम्मीद जगी थी कि शायद अब गंदगी से निजात मिल जाएगी। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। 

यह हाल तब है जब राजधानी में डेंगू, मलेरिया सहित मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप है। यही नहीं पल्टन छावनी में स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय छावनी मड़ियांव में अध्ययनरत बच्चे दहशत के साये में पढ़ने को मजबूर हैं। रविवार को महापौर के औचक निरीक्षण से लोगों में एक बार फिर उम्मीद जगी है कि शायद अब गंदगी से निजात मिल जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ