Pages

महानगर वार्ड के रहीम नगर में लगा वैक्सिनेशन कैम्प, कल भी लगेगा

लखनऊ। लखनऊ के महानगर वार्ड में रहीम नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को वैक्सिनेशन कैम्प लगाया गया। दो दिवसीय इस शिविर में महानगर क्षेत्र के सैकड़ों महिला, पुरुषों ने पहला अथवा दूसरा टीका लगवाया। क्षेत्र के तमाम बुजुर्ग, विकलांगजनों के साथ ही युवाओं की लम्बी भीड़ पहुंची। यहां के लोगों की शिकायत थी कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तो हो रहा किन्तु स्लॉट नहीं बुक हो पा रहा है। कैम्प में ऐसे लोगों ने फायदा उठाया। 


क्षेेत्रीय पार्षद हरिश्चंद्र लोधी ने बताया कि अपने 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आशुतोष टण्डन "गोपाल जी" के प्रयास से यह सम्भव हो सका हैै। वैक्सिनेशन कैम्प स्थल पर धूप में लाइन में लगे लोगों के लिए टेंट व कुर्सी तथा शुद्ध पेयजल आदि के इंतजाम किए गए। 

भाजपा के कार्यकर्ता और महानगर वार्ड परिवार के  वालंटियर के रूप में लोगों का मार्गदर्शन किया। इस कैम्प में यूपीएचसी प्रभारी डा. मृदुल सिंह, एएनएम विजयलक्ष्मी, इंद्रावती, पूनम यादव के अलावा सुरेन्द्र रावत, सोमेन्द्र बिष्ट, राजेश कुमार, प्रशांत मिश्रा, शुभम वर्मा, श्रीश शर्मा, उमा शंकर, अजय लोधी, विनोद चौरासिया, लालू यादव, सुशील शर्मा, संध्या सिंह तोमर, गीता सोनी, शहनाज, पूनम शर्मा आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ