Pages

राजधानी के इन इलाकों में फिर मिले डेंगू के मरीज

लखनऊ। राजधानी में डेंगू के डंक का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। सीएमओ कार्यालय के मुताबिक शुक्रवार को डेंगू के 19 रोगी चिन्हित किये गए। जिनका उपचार चल रहा है। वहीं डेंगू रोग के प्रभावी नियन्त्रण के लिए उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. केपी त्रिपाठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एसके रावत, एवं जिला मलेरिया अधिकारी डीएन शुक्ला ने सेक्टर-एच आशियाना, एलडीए कालोनी कानपुर रोड का निरीक्षण किया।इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई द्वारा त्रिवेणीनगर, फैजुल्लागंज, जानकीपुरम, राजाजीपुरम, गढी पीर खॉ, गोमतीनगर, आशियाना वार्ड व आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।

भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता से सावधानी बरतने की अपील की गई। साथ ही उक्त क्षेत्र में स्थित स्कूलों का भी भ्रमण करते हुए डेंगू एवं मच्छर जनित रोगो से बचाव हेतु ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ सम्बन्धी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक शुक्रवार को आलमबाग, अलीगंज, इन्दिरानगर, एनके रोड, रेडक्रास, चिनहट, टूडियागंज, आदि क्षेत्र में डेंगू के 19 धनात्मक रोगी पाये गये। वहीं 2488 घरों व विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और 50 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस थमाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ