Pages

गाय के गोबर से बने दीपक से जगमगाये घर - महापौर

लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने शनिवार को कान्हा उपवन में नगर निगम द्वारा गाये के गोबर से बनाये जा रहे दीपकों का निरीक्षण किया और कार्य मे तेजी लाने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए। उक्त अवसर पर महापौर ने गायों के गोबर से बनाये जा रहे दीपकों की गुणवत्ता भी जांची एवं अपने हाथों से दीपक भी बनाये। 

उन्होंने कहाकि भारतीय संस्कृति में गाय का अपना ही महत्व है, गाय के गोबर से बने इन नए उपयोगी चीज़ों से दूध न देने वाली गायों के संरक्षण में भी सहायता मिलेगी। साथ ही दीपावली के मौके पर लोग चीन से आयातित दीपों की जगह इन दीपकों से अपने घरों को जगमगा सकेंगे। जो झूलेलाल वाटिका के साथ ही विभिन्न स्थलों पर स्टालों में उपलब्ध होगा। 

महापौर ने कहाकि इससे गौरक्षा व गाय के कल्याण और विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस प्रयास से दूध न देने वाली बूढ़ी व दूसरी अन्य गायों के गोबर का भी सदुपयोग किया जा सकता है। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग भाजपा पार्षद दल नेता कैशलेन्द्र द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त राकेश यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद राव सहित अन्य जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ