Pages

ध्रुवण फाउंडेशन ने स्तन कैंसर के प्रति किया जागरूक

लखनऊ। स्तन कैंसर के खिलाफ लड़ाई लड़ना किसी महिला के लिए मानसिक रूप से काफी बड़ी चुनौती होती है, और यदि उसका परिवार इस लड़ाई में उसकी सहायता करता है और उसमें आत्मविश्वास पैदा करता है, तो वह सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ सकती है। ऐसे में स्तन कैंसर जागरूकता माह के ध्रुवण फाउंडेशन ने जागरूकता अभियान शुरू किया। इस मौके पर रविवार को आश्रय गृह पल्टन छावनी में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत स्तन कैंसर के बैज के रूप में गुलाबी रिबन बांटकर की गई। 

इस जागरूकता शिविर में 18 से 55 वर्ष की आयु की लगभग 35 महिलाओं ने भाग लिया और अपने प्रश्न रखे। विशेषज्ञ प्रिया त्रिपाठी ने हर प्रश्न का उत्तर दिया और स्वास्थ्य व स्वच्छता से संबंधित विषय पर चर्चा की। संस्था की संस्थापक शमा अंसारी ने कहाकि इस अभियान का उद्देश्य बीमारी से लड़ने के लिए रोगियों और तीमारदार दोनों के लिए समर्थन प्रदान करना और इससे जुड़े भ्रांतियों के बारे में लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने जनऔषधि सुविधा केंद्र में उपलब्ध सैनिटरी पैड के बारे में बताया। अंत में ध्रुवण फाउंडेशन की महिला समिति ने सेनेटरी पैड का वितरण किया। कार्यक्रम में रिषभ गुप्ता, तुषार, शमा, नगमा, निकिता, दीपांशु, ज़ुहैब, रिमझिम, तनीषा, अंश, अनुषी, प्रतीक, गरिमा, शादमान और दुर्गेश सिंह भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ