Pages

प्राइवेट टीचर वेलफेयर एसोसिएशन की मांग पर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दिया ये निर्देश

लखनऊ। प्राइवेट टीचर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बैठक अगस्त के प्रथम सप्ताह में हुई थी, जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा प्रस्ताव पास किया था कि उत्तर प्रदेश के अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के संबंध में एसोसिएशन जांच करवाएगी। जिससे छात्रों एवं शिक्षकों के साथ शोषण ना हो सके। 

इसी क्रम में प्राइवेट टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने 31 अगस्त 2021 को सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज इलाहाबाद से 4 मुख्य बिंदुओं पर सूचना मांगी थी। जिसमें अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालन संबंधी नियमावली की विस्तृत जानकारी मुख्य विषय था। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा उक्त बिन्दुओ को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है। साथ ही अतिशीघ्र एसोसिएशन के अध्यक्ष को मांगी गई सूचना उपलब्ध कराते हुए उचित कार्रवाई करने के लिए भी कहा है। जिससे अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूल अपने मानक पूरे कर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का कार्य करे और अपनी स्थाई मान्यता विभाग से ले, लें अन्यथा अपने स्कूलों को बंद कर दें। जिससे छात्र/ छात्राओं की शिक्षा और भविष्य से खिलवाड़ ना हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ