Pages

मेट्रो स्टेशनों पर यूपीएमआरसी ने चलाया स्वच्छता अभियान, हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर लगी विशेष फ़ोटो प्रदर्शनी

उत्तर प्रदेश मेट्रो ने गांधी जी के जीवन पर आधारित संगोष्ठी और फोटो प्रदर्शनी का किया आयोजन, डॉ. जगदीश गांधी ने किया उद्रघाटन

सत्य और अहिंसा जैसे मूल्यों के प्रति महान् समर्पण ने गांधी जी को बनाया 'महात्मा' - कुमार केशव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर विशेष फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध गांधीवादी और सीएमएस स्कूल के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी ने किया। इस दौरान यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव और वरिष्ठ पत्रकार अनुपम श्रीवास्तव के साथ यूपी मेट्रो के अधिकारी उपस्थिति थे।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आजादी के 75 साल और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस फोटो प्रदर्शनी में गांधी जी के जीवन संदेश, स्वतंत्रता संग्राम लेकर आजादी के 75 सालों में भारत की विभिन्न क्षेत्रों में हासिल उपलब्धियों को दर्शाया गया है। 

इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. जगदीश गांधी ने कहा कि ‘‘महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन के साथ-साथ समाज सेवा को भी बराबर महत्व दिया। अंग्रेजों से लड़ने का उनका तरीका निराला था, जिसमें किसी भी प्रकार के खून खराबे के लिए कोई जगह न थी। सत्य और अहिंसा ही उनके हथियार थे। जब वे दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे तो उन्होंने बॉम्बे में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान का आयोजन किया और स्वयं भी उसमें हिस्सा लिया। उनके इसी सरल व्यक्तित्व और दृष्टिकोण ने देखते ही देखते उन्हें समूचे विश्व का सबसे बड़ा नेता बना दिया।"

यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने गांधी जी के चिंतन और दर्शन पर चर्चा करते हुए वर्तमान समय मे बापू के आदर्शों की प्रासंगिकता की चर्चा की तथा युवाओं से उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी जरिए की गई जन सेवा ही सच्ची सेवा है जो कि गांधी जी के लिए सही मायने में श्रृद्धांजलि है। 

वरिष्ठ पत्रकार अनुपम श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी के राजनैतिक जीवन में लखनऊ शहर के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, ‘‘लखनऊ ने ही गांधी जी को चंपारण का रास्ता दिखाया जिसने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को एक नई दिशा दी। लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर ही गांधी जी की मुलाक़ात जवाहर लाल नेहरू से हुई जिसने स्वतंत्रता आंदोलन को बाद में नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि मेट्रो के सभी स्टेशनों और ट्रेनों में स्वच्छता का विशेष रूप से ख्याल रखा जाता है।‘‘

कार्यक्रम के दौरान मेट्रो स्टेशनों में पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वाह करने वाले हाउसकीपिंग कर्मचारियों तथा गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। दो भिन्न शिफ्टों के कर्मियों संगीता देवी और सतीश यादव को प्रथम पुरस्कार, विपिन मेस्सी और रीता को द्वितीय पुरस्कार, राजेश कुमार और माधुरी को तृतीय पुरस्कार के लिए उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इसी के साथ गांधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले नवनियुक्त मेट्रो कर्मचारियों में से पद्माकर शुक्ला (असिस्टेंट मैनेजर, सिग्नलिंग एण्ड टेलिकॉम) को प्रथम, धर्मेंद्र सिंह, (असिस्टेंट मैनेजर, सिग्नलिंग एण्ड टेलिकॉम) को द्वितीय और हिमांशी वर्मा (स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर) को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इससे पहले सुबह लखनऊ मेट्रो के सभी 21 स्टेशनों पर हर वर्ष की तरह इस बार भी मेट्रो के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सफाई करके सवच्छता अभियान चलाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ