Pages

बहुराष्ट्रीय कंपनियों के खिलाफ बने संयुक्त मोर्चा - संदीप बंसल

लखनऊ। बहुराष्ट्रीय कंपनियों के खिलाफ चल रही अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की मुहिम के तहत शनिवार को विजय नगर नाका क्षेत्र में अभियान चलाया गया। मुहिम को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि प्रत्येक हिंदुस्तानी को इस समय जागने की आवश्यकता है। अगर बहुराष्ट्रीय कंपनियों को इसी प्रकार बढ़ावा मिलता रहा तो बहुत देर हो जाएगी और हम देश के खुदरा व्यापार को खो बैठेंगे। उन्होंने नाका बाजार का उदाहरण देते हुए कहाकि यह बाजार लखनऊ का प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक मार्केट है। जिसकी वर्तमान बिक्री पिछले सालों की तुलना में 20% भी नहीं रह गई है। यहां के सभी व्यापारी बहुराष्ट्रीय कंपनियों की मनमानी से परेशान और दुखी है, इसीलिए उन्होंने पहल करके अपने विरोध आक्रोश को व्यक्त करने के लिए "देश प्रेमी जागो अभियान" यहां पर आयोजित किया है।

संदीप बंसल ने भारत सरकार से पुरजोर अपील की इस प्रकार आंखें मूंदकर नहीं बैठा जा सकता। सरकार को हर हाल में इन कंपनियों पर नकेल कसते हुए अंकुश लगाना पड़ेगा वरना छूट सेल और त्योहारों के नाम पर खुदरा व्यापार व व्यापारी को पूर्णता समाप्त कर दिया जाएगा। संदीप बंसल ने कहा कि अति शीघ्र इसकी रोकथाम के लिए देशभर के व्यापारी नेताओं की पंचायत आयोजित की जाए और इससे लड़ने के लिए एक संयुक्त मोर्चा तैयार किया जाएगा।

इस दौरान संगठन के नगर महामंत्री सुरेश छबलानी, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, विजय नगर नाका के अध्यक्ष नितिन श्याम अग्रवाल, युवा अध्यक्ष कमल गुलाटी, जय मिगलानी, अनुज गौतम, मनोज पाल, राहुल त्रिवेदी, आरके मिश्रा, शिवम् पांडे सहित काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ