Pages

दीपावली में किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकती है आपकी ये पहल

"आओ इस दीपावली खुशियां बांटे, सहायता एक्सप्रेस के साथ"

लखनऊ। घर एक ऐसा आशियाना होता है जिसे सजाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति चाहे पुरुष हो या महिला सभी उत्सुक रहते हैं ताकि उनका घर बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक दिखे। सभी लोग घर सजाने के लिए बाजार से दुनिया भर की चीजें जैसे- पेंटिंग, पोस्टर, गुलदान आदि खरीदते हैं। ये काफी मंहगे होते हैं इसीलिए सभी व्यक्ति इसे खरीदने में सक्षम नहीं होते और कभी-कभार तो पैसे वाले लोग भी इसे खरीदने के लिए इंतजार करते हैं। वहीं इनके आ जाने पर लोग पुरानी चीजों को फेंक देते हैं या फिर कबाड़ी को बेंच देते हैं। वहीं एक तबका ऐसा है जो दिन-रात इस जद्दोजहद में लगा रहता है कि किसी तरह इन चंद मूलभूत जरूरतों को पूरा कर सके। ऐसे में आपके लिए बेकार हो चुका सामान इस तबके में खुशियां बिखेर सकता है। 

जरूरतमंदों की जिंदगी में खुशियां बिखेरने के लिए कुछ समाजसेवी आगे आये हैं। उन्होंने "आओ इस दीपावली खुशियां बांटे, सहायता एक्सप्रेस के साथ" मुहिम शुरू की है। इस दीपावली घर के वो घरेलू सामान जो आप इस्तेमाल नहीं करते है, उन्हें सहायता एक्सप्रेस को डोनेट कर सकते हैं। मुहिम में अग्रणी भूमिका निभा रहे बृजेन्द्र बहादुर मौर्या ने बताया कि सहायता एक्सप्रेस आपसे सामान डोनेशन लेकर अत्यधिक जरुरतमंदो को दीपावली के पूर्व वितरण करेगा। आप घर के बच्चो, बड़े और बुजुर्गों के काम आने वाली चीजे डोनेशन कर सकते है। अपनी सुविधा के अनुसार आप नए सामान भी सहायता एक्सप्रेस को दे सकते है। यह किसी भी संस्था का नहीं बल्कि आप सबका प्रयास है। आपकी छोटी सी पहल किसी को ढेर सारी खुशियाँ दे सकती है। यदि आप सहयोग करना चाहते हैं तो 8564853330, 7985362652 पर सम्पर्क करें। मानव जीवन का सही उद्देश्य ही है जरुरतमंदों की मदद करना। अगर हम दूसरों की मदद करते हैं तो हमें काफी ख़ुशी मिलती है। यह ख़ुशी हमारे जीवन के तनाव को काम ही नहीं करता बल्कि सुकून और शांति प्रदान करता है। अगर यकीन नहीं आये तो किसी जरूरतमंद की मदद कीजिये और इसको अनुभव कीजिये। आप दूसरों की मदद करेगें तो आपका जीवन शांत और संतोषपूर्ण होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ