Pages

स्व. योगेश प्रवीण की पुस्तकों को किया जाएगा संरक्षित - डॉ. दिनेश शर्मा

इतिहासकार स्वर्गीय योगेश प्रवीन के नाम पर रखे गए चौराहे का लोकार्पण

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कानून मंत्री बृजेश पाठक और महापौर संयुक्ता भाटिया की मौजूदगी में पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित इतिहासकार स्वर्गीय योगेश प्रवीन के नाम पर रखे गए चौराहे का लोकार्पण किया। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि स्व. योगेश जी हम सबके बहुत करीब थे, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। यह बहुत हर्ष का विषय है कि चौराहे का नामकरण स्व. योगेश प्रवीन के नाम पर किया गया। इसके लिए नगर निगम और उसकी पूरी टीम बधाई का की हकदार है।

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि इसके साथ ही पदमश्री से अलंकृत स्वर्गीय योगेश प्रवीन के घर को भी संग्रहालय में बदला जाएगा और उनकी पुस्तकों को भी संरक्षित किया जाएगा। जल्द ही योगेश प्रवीन के नाम पर नगर निगम द्वारा एक द्वार का भी निर्माण करवाया जायेगा। कानून मंत्री बृजेश पाठक ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से स्वर्गीय योगेश प्रवीण को श्रद्धांजलि दी। 

अब वह आंखें नहीं, जिनमें मिलता था हर गली का पता - महापौर

महापौर संयुक्ता भाटिया ने इतिहासकार योगेश प्रवीण को नमन करते हुए कहाकि लखनऊ को स्व. योगेश प्रवीन ने जैसा देखा वैसा किसी ने नहीं। कोरोना ने हमसे योगेश प्रवीण के रूप में शहर का ज्ञानकोश छीन लिया। जब भी मैं उनसे कुछ लिखने का आग्रह करती थी वह बड़े भाई के जैसे स्नेह के साथ कहते आप चिंता ना करो मैं लिख कर भिजवा दूंगा। महापौर ने बताया कि अवध की तहजीब और परंपराओं का चलता फिरता इनसाइक्लोपीडिया बनना आसान नहीं इसके पीछे उनका अध्ययन तो था ही साथ ही वह अथाह प्रेम भी था जो वह लखनऊ और लखनऊवालों से करते थे। वह अवध को यहां की संस्कृति और इतिहास को अपनी मां की तरह देखते थे।

महापौर ने कहाकि स्व. योगेश प्रवीण अवध के अतीत की वैभवशाली संस्कृति के एंबेसडर थे। बेपनाह लखनवी मोहब्बत का जज्बा लखनऊ के जर्रे जर्रे को खुसूसी जानकारी देने का मुद्दा बहुत याद आता है। लखनऊ की संस्कृति पर गंभीर चिंतन उनके लाखों लेखों से मिलता है। महापौर ने कहा कि आज जब कभी लखनऊ को किसी नए नजरिए से देखने की जरूरत पड़ती है तो उनकी कमी बेहद खलती है। पद्मश्री योगेश प्रवीन की जन्मजयंती के अवसर पर उनकी स्मृति को संजोने एवं आने वाली पीढ़ी उनसे प्रेरणा प्राप्त हो सके इसके लिए उनके घर के पास के एक अतिमहत्वपूर्ण एवं अतिव्यस्ततम चौराहे को उनके नाम पर नगर निगम द्वारा समर्पित किया गया है। सुभाष मार्ग स्थित इस चौराहे के लोकार्पण के अवसर पर नीरज सिंह, क्षेत्रीय पार्षद मुकेश सिंह (मोंटी सिंह), सहित स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ