Pages

कैट ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्र, की ये मांग

लखनऊ। अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन द्वारा लगातार भारत के नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए नशीले पदार्थ गांजा एवं अन्य अवैध पदार्थों की बिक्री किए जाने के विषय को गंभीरता से लेते हुए कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, उत्तर प्रदेश चैप्टर के प्रांतीय चेयरमैन संजय गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर अमेजॉन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञातव्य है कि पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश एवं विशाखापट्टनम में अमेजॉन के पोर्टल के माध्यम से गांजा बिक्री की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा बरामद किया था। इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक युवक द्वारा अमेजॉन के माध्यम से जहर मंगाकर आत्महत्या की गई। जिसके संबंध में युवक के पिता ने इंदौर के जिलाधिकारी को शिकायत दी है।

कनफेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स के प्रांतीय चेयरमैन संजय गुप्ता ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी किये जाने और अमेजॉन के ई कॉमर्स पोर्टल को भारत में निलंबित किए जाने की मांग की। उन्होंने कहाकि विदेशी ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़ॉन ना केवल परंपरागत व्यापारियों को नुकसान पहुंचा रही है बल्कि देश के कानूनों का उल्लंघन करते हुए देश विरोधी कार्य कर रही है। मादक पदार्थों की तस्करी अपने पोर्टल के माध्यम से कर रहीं है यह एक गंभीर विषय है, इस पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ