Pages

व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर को गिनाई समस्याएं, की ये मांग

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े लखनऊ के सभी संगठनों के अध्यक्षों, महामंत्रियों की बैठक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के साथ पुलिस लाइन के सभागार में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संदीप बंसल ने प्रत्येक माह व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने का अनुरोध पुलिस कमिश्नर से किया। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक से वार्ता हुई है उन्होंने बताया है कि इसके संदर्भ में पत्रक सभी जिलों में कप्तानों को जारी कर दिया गया है। उसी परिपेक्ष में लखनऊ में भी सर्किल स्तर पर व्यापारियों के साथ बैठकर आयोजित होनी चाहिए। जिससे व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण उनके सर्किल अथवा थाने पर ही हो सके।

संदीप बंसल ने लखनऊ के समस्त समाचार पत्र वितरक संघ के पदाधिकारियों के पहचान पत्र जारी करने का पत्र भी पुलिस आयुक्त को सौंपा। व्यापारियों ने चिनहट क्षेत्र में एक पुलिस चौकी भी खोले जाने की मांग की। इन सबके अतिरिक्त संदीप बंसल ने अमीनाबाद जैसे प्रमुख व्यापारी क्षेत्र में दुकानों के सामने पटरियों पर अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त से तत्काल कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने कहा कि लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके व्यापारी दुकान बनाता है और उसकी दुकान पर ग्राहक नहीं पहुंच पा रहा है इसकी भी चिंता पुलिस प्रशासन को करनी पड़ेगी। 

बैठक में राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं नगर महामंत्री सुरेश छाबलानी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, प्रदेश मंत्री मोहनीश त्रिवेदी, कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बेग, युवा अध्यक्ष आसिम मार्शल, महामंत्री अश्वन वर्मा, संजय सोनकर, उपाध्यक्ष अनुज गौतम, रज्जन खान, पतंजलि सिंह यादव, आदर्श अग्रवाल, रमेश सिंह, नीरज अग्रवाल, महिला महामंत्री नवीन भसीन, बीनू मिश्रा, रामकृष्ण मिश्रा, रूप यादव, अवधेश सोनकर, अमरजीत कुरील, मलखान सिंह, छोटेलाल, रामस्वरूप ने भी अपने विचार रखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ