Pages

बाल निकुंज : अर्द्धवार्षिक परीक्षा के 104 टाॅप-5 मेधावियों का हुआ सम्मान

लखनऊ। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद शाखा में रविवार को श्री शिवसहाय जी आडिटोरियम में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के टाॅप-5 मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल एवं संयुक्त निदेशक अलका जायसवाल ने माँ सरस्वती का पूजन कर किया। उन्होंने 104 टाॅप-5 मेधावियों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में बच्चों ने नमो नमो शंकरा..., आयो रे आयो रे शुभ दिन आयो रे..., ताल से ताल मिला... सहित अन्य गानों पर मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

कक्षा में प्रथम स्थान पाने वालों में नर्सरी से अंशिका मिश्रा (99.38 प्रतिशत), के.जी.-1 से अंश सिंह (99.37 प्रतिशत), के.जी.-2 से साधना कुमारी (96.14 प्रतिशत), कक्षा-1 से अनिरूद्ध कुमार वर्मा (91.40 प्रतिशत), कक्षा -2 से आदविक मिश्रा (93.50 प्रतिशत), कक्षा-3 से आराध्या वर्मा (92.07 प्रतिशत), कक्षा-4 से शिवांश मिश्रा (86.26 प्रतिशत), कक्षा-5 से कातिर्केय मिश्रा (89.40 प्रतिशत), कक्षा-6 से दिव्यांशी दीक्षित (80.40 प्रतिशत), कक्षा-7 से देवांश वर्मा (92 प्रतिशत), कक्षा-8 से विभा पाल (91.60 प्रतिशत), कक्षा-9ए से निहारिका सिंह (93.43 प्रतिशत), कक्षा-9बी से आलोक प्रजापति (81.20 प्रतिशत), कक्षा-10 से कीर्ति सिंह (93.59 प्रतिशत), कक्षा-11 कामर्स से जूही सिंह (89.72 प्रतिशत), कक्षा-11 आर्ट से स्वाति वर्मा (85.13 प्रतिशत), कक्षा-12 अंग्रेजी माध्यम से रिचा सिंह (85.76 प्रतिशत), कक्षा-12 हिन्दी माध्यम से कुमारी सुमिति (77.47 प्रतिशत), कक्षा-12 कॉमर्स से साक्षी पाण्डेय (87.65 प्रतिशत), कक्षा -12 आर्ट से शुभी (78.19 प्रतिशत) शामिल है। 

प्रबंध निदेशक एचएएन जायसवाल ने अपने सम्बोधन में बच्चों का मनोबल ऊंचा करते हुए बताया कि आप सभी असाधारण प्रतिभावान स्टूडेंट्स हैं और इसे आपको बनाये रखना होगा। इसके लिए आपको मेहनत ही नहीं बल्कि प्रतिज्ञाबद्ध होना पड़ेगा जिसके लिए टाइम मैनेजमेण्ट की बहुत बड़ी भूमिका होती है। जिसके माध्यम से आप अपने आपको टाॅप-5 व टाॅप-10 की श्रेणी में बनाये रख पाने में समर्थ हो सकेंगे ऐसा मेरा अनुभव है। जब हमें ऊंचाइयों पर जाना होता है तो सबसे पहले दृढ़ इच्छाशक्ति और फिजिकली स्ट्रांग होने की अति आवश्यकता होती है। 

इस मौके पर बच्चों द्वारा वार्षिक मेले का आयोजन भी किया गया। जिसका शुभारम्भ प्रबंध निदेशक ने द्वारा फीता काटकर किया। मेले में छात्र-छात्राओं ने 42 स्टाॅल सजाये थे जिसमें 245 विद्याथिर्यों ने भाग लिया। मेले में स्टूडेंट्स व टीचर्स के साथ अभिभावकों ने रसगुल्ले, फ्रूट चाॅट, मटर चाट, दही बड़ा, बर्गर, चाउमिन, नवाबी बिरयानी, चना जोर गरम, दही जलेबी, काॅफी, पानी-पूरी, मोमोज, वेज बिरयानी का लुत्फ उठाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ