Pages

बाल निकुंज : मिला बेस्ट अवार्ड तो खिल उठे स्टूडेंट्स व टीचर्स के चेहरे

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ की मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के आॅडिटोरियम में गुरुवार को शिवसहाय जी ‘द बेस्ट स्टूडेण्ट्स, दि बेस्ट टीचर्स, दि बेस्ट क्लास एण्ड दि बेस्ट इंचार्ज’ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ कालेज के प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल ने मां सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके पश्चात उन्होंने माह दिसम्बर में अपनी कक्षाओं में सवर्श्रेष्ठ प्रदशर्न करने वाले सभी शाखाओं से 129 छात्र-छात्राओं व प्रत्येक शाखा से एक-एक दि बेस्ट क्लास को शील्ड व प्रशस्ति पत्र और 14 बेस्ट टीचर्स एवं 1 इंचार्ज को शील्ड, प्रशस्ति पत्र व शाॅल भेंटकर सम्मानित किया। 

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों में गर्ल्स विंग से लक्ष्मी विश्वकर्मा, सुजीत कुमार मिश्रा, स्नेह किरन मिश्रा, बेलीगारद शाखा से श्वेता दीक्षित, निशा शुक्ला, अरून कुमार, पलटन छावनी शाखा से अनुराधा वैश्य, रूचि पाण्डेय, मिथिलेश नायक, डे-बोर्डिंग शाखा से अर्चना वर्मा, जया सिंह, मोहिबुल्लापुर ब्वायज विंग से शालिनी सिंह, सुरभि श्रीवास्तव, विजय कुमार एवं द बेस्ट इंचार्ज योगेन्द्र प्रताप सिंह (मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग) शामिल हैं।

इस अवसर पर कालेज के प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल ने कहाकि सभी बेस्ट स्टूडेंट्स व टीचर्स विद्यालय के कीर्तिमान हैं। इन्हीं के प्रयासों से बच्चों का भविष्य निखरता और संवरता है। मैं आशा करता हूं कि आने वाले समय में हम सभी लोगों को मिलकर प्रत्येक दिशा में और अधिक अच्छे प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम में कालेज कोआडिर्नेटर सुधीर मिश्रा, समस्त शाखाओं के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, इंचार्जेज, शिक्षक-शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावकगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ