Pages

बाल निकुंज : सेण्टाक्लाज ने मेधावियों को किया सम्मानित

लखनऊ। बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर शाखा के आडिटोरियम में शनिवार को क्रिसमस के अवसर पर अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल के टाॅप-5 मेधावियों का सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सेण्टाक्लाज ने मेधावियों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया। जिसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से बच्चों ने खूब धमाल मचाया। बच्चों ने भावपूर्ण संदेशयुक्त, बेटियों और बेटों पर आधारित गीत के साथ-साथ सैन्यशक्ति की कर्तव्य परम्परायणता पर आधारित नाटक का मंचन किया। वहीं राधे-राधे श्याम गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर छात्राओं ने सबका मन मोह लिया।

कक्षा में सर्वोच्च स्थान पाने वालों में ब्वायज विंग के कक्षा-9बी के अंश बाजपेई (93.53 प्रतिशत), कक्षा 10 के आशुतोष पाण्डेय (94.78 प्रतिशत), कक्षा-11 के आशीष यादव (94.13 प्रतिशत), गर्ल्स विंग की कक्षा - 9ए की निशा कश्यप (94.84 प्रतिशत), कक्षा-9बी की वसुन्धरा (95.48 प्रतिशत), कक्षा-10 की अमीना (96.46 प्रतिशत) सहित अन्य मेधावी शामिल रहे।

कालेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने मेधावियों को विशेष प्रतिभा युक्त राष्ट्र की उत्तम धरोहर बताया और कहाकि इन्हीं मेधावियों के कन्धों पर भारत को एक बार पुनः सोने की चिड़िया बनाने की जिम्मेदारी है। आज भारतवर्ष की प्रतिभाएं विशिष्ट पहचान के साथ सम्पूर्ण विश्व में हर क्षेत्र में विद्यमान है। इस अवसर पर कालेज कोआडिर्नेटर सुधीर मिश्रा, प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल, गर्ल्स विंग की प्रधानाचार्या भगवती भण्डारी, ब्वायज विंग की उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, इंचार्ज वीरेन्द्र कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ