Pages

बाल निकुंज : बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

लखनऊ। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद शाखा के शिवसहाय जी आॅडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित इन्नोवेटिव विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 8, 9 एवं 11 के बच्चों ने भाग लिया। इसमें 140 बच्चों ने मिलकर 35 नवाचार विज्ञान के माॅडलों की प्रदर्शनी लगायी। विज्ञान के प्रत्येक माॅडल में नयी आडियोलाॅजी का समावेश किये जाने का प्रयास शिक्षकों एवं बच्चों दोनों के द्वारा किया गया। कक्षा 9 की पिंकी कुमारी, हिबा जहरा, शगुन यज्ञसैनी और निलाक्षी वर्मा के ग्रुप ने विज्ञान के सहायक अध्यापक आनन्द शुक्ला के निर्देशन में एन.टी. फ्लड हाउस माॅडल का प्रदर्शन कर सबको एक नई टेक्नोलाॅजी से परिचय कराया। वहीं कक्षा 9 के ही दूसरे ग्रुप ने आॅटोमेटिक भूकम्प अलार्म का प्रदर्शन किया। 

जूनियर ग्रुप में कक्षा-8 के गगन त्रिवेदी, हमजा बिलाल, आशुतोष गुप्ता ने आॅटोमेटिक वाटर अलार्म के माॅडल को प्रदर्शित कर प्रथम पुरस्कार जीता। इलेक्ट्रिक सर्किट के माॅडल प्रदर्शन पर खुशी रावत, पूजा शर्मा, रिया चौहान के ग्रुप ने द्वितीय एवं पेरिसस्कोप माॅडल के लिए विभा पाल को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।

वहीं दूसरी तरफ सीनियर ग्रुप में अवंतिका पाल, सोनिका, प्रियंका और सौम्या ने अथकवर्क अलार्म पर प्रथम पुरस्कार जीता। फिक्स फ्लोटिंग हाउस के माॅडल पर पिंकी कुमारी, हिबा जहरा, शगुन यज्ञसैनी और निलाक्षी वर्मा के ग्रुप को द्वितीय एवं तनु सिंह, लक्ष्मी शर्मा, तनिष्का सोनकर एवं रूपाली डिमरी ग्रुप ने अपने होम ए.सी. के माॅडल प्रदर्शन पर तृतीय पुरस्कार जीता।

इन्नोवेटिव प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डाॅ. दिनेश कुमार (मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी कार्यालय के संयुक्त शिक्षा निदेशक, षष्ठ मण्डल) ने निरीक्षणोपरान्त प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों का निर्विवाद सराहनीय परिणाम घोषित किया। उन्होंने सभी विजेताओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका हौसला बुलंद किया।

उन्होंने बताया कि विज्ञान अपने इन्नोवेशन की भूमिका के कारण ही नयी-नयी बुलंदियों पर पहुंचता रहा है और आप सभी को इसी दृष्टिकोण के साथ नये-नये प्रयोग के माध्यम से आने वाले समय में क्रांतिकारी परिवर्तन लाना है। उन्होंने बच्चों को उनके माॅडल से जुड़े इन्नोवेटिव आइडिया को बड़ी ही सरल व सहज तरीके से समझाया व उत्प्रेरित किया। जिससे इस प्रदर्शनी में शामिल लगभग 140 बच्चों सहित टीचर्स, अभिभावकों में अत्यन्त उत्साह देखने को मिला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ