Pages

बाल निकुंज : यूपी बोर्ड के मेधावियों को मिला नगद पुरस्कार व टैबलेट

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किए गए मेधावी सम्मान के तहत बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज के तीन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सोमवार को राजकीय जुबिली कालेज में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ कैंट के विधायक सुरेश तिवारी व स्नातक एमएलसी अवनीश सिंह ने मेधावियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। 

जिसमें यूपी बोर्ड परीक्षाफल 2020, कक्षा-10 में प्रदेश में 9वां स्थान व लखनऊ जिले में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा अलीशा अन्सारी को एक लाख रु. की नकद राशि व टेबलेट देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही लखनऊ जिले में 7वीं रैंक हासिल करने वाले कक्षा 10 के छात्र अखिल शुक्ला को रु. 21000/- नकद धनराशि एवं टेबलेट और जिले में 8वां स्थान हासिल करने वाली कक्षा-12 की छात्रा पूजा गुप्ता को रु. 21000/- नकद धनराशि एवं टेबलेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज के एमडी एचएन जायसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरकांत सिंह भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ