Pages

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल : मेधावियों के सम्मान संग मनाया गया वार्षिकोत्सव

लखनऊ। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानदायनी माँ सरस्वती की वंदना से हुआ। स्वागत गान के पश्चात जब छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता की आरती उतारी तो सभी अभिभावकों की आँखों में खुशी के आँसू छलक पड़े।

कार्यक्रम में "बच्चों उठाओं बस्ता...", "इत्ती सी खुशी इत्ती सी हँसी...", "सर पे हिमालय...", "आरंभ है प्रचंड है...", "कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले..." आदि गीतों पर स्टूडेंट्स में धमाकेदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर प्ले ग्रुप से कक्षा 12 तक के 150 टाप 5 बच्चों को शील्ड और प्रशंसा पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया। 

जिसमें प्ले ग्रुप के देवांश यादव (90.37%), नर्सरी की इल्मा (97.22%), केजी-I की अवनी गुप्ता (88.06%), केजी-II की भाव्या गुप्ता (93.72%), कक्षा 1A की साक्षी मिश्रा (95.35%), कक्षा 1B की अविका मिश्रा (91.49%), कक्षा 2A की अक्षिता यादव (95.35%), कक्षा 2B के अर्नव मौर्या (96.68%), कक्षा 3 के निशांत शर्मा (93.75%), कक्षा 4A की हिमांशी मौर्या (90.78%), कक्षा 4B की आयुशी (80.83%), कक्षा 5 की आकृति पाण्डेय (93.64%), कक्षा 6 की रिया यादव (83.86%), कक्षा 7A की अंशिका यादव (92.73%), कक्षा 7B के विशेष सिंह (89.26%), कक्षा 8A की छवि यादव (79.43%), कक्षा 8B की तान्या मिश्रा (92.04%), कक्षा 9A की खुशबू गुप्ता (86.45%), कक्षा 9B के कीर्तवर्धन सिंह (90.70%), कक्षा 10A के शिवांग राव देशमुख (92.35%), कक्षा 10B के दिलीप राय (84.35%), कक्षा 11A के हर्ष मिश्रा (96.84%), कक्षा 11B की प्रियांशी सिंह (96.94%), कक्षा 11C के निखिल दिवाकर (96.12%), कक्षा 12A की अनुष्का यादव (91.37%), कक्षा 12B के कपिल सिंह (95.40%), कक्षा 12C की पलक वर्मा (90.72%) ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा सहित सभी टीचर्स व अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हर्ष मिश्रा, प्रियांशी सिंह, सत्यम दीक्षित, सोनू यादव, अविका दीक्षित, मानसी मौर्या, लवी चौहान और अर्शी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ