Pages

बाल निकुंज की सभी शाखाओं में मनाया गया क्रिसमस

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज की सभी शाखाओं में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को भव्य झांकियां सजाकर प्रभु ईशु का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने क्रिसमस ट्री सजाकर सेण्टा क्लाज की सुन्दर भेषभूषा में मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। सेण्टा क्लाज ने सभी बच्चों को केक, चाॅकलेट और टाफियों के गिफ्ट बांटे। बच्चे गिफ्ट पाकर झूम उठे।

बाल निकुंज इण्टर कालेज गर्ल्स विंग की झांकी आकषर्ण का केन्द्र बनी। यह झांकी प्रधानाचार्या भगवती भण्डारी के निर्देशन व आर्ट एवं क्राफ्ट शिक्षिका प्रीति त्रिवेदी के मार्गदर्शन में कक्षा 9 एवं 10 के बच्चों द्वारा 10 फीट ऊंचा क्रिसमस ट्री सजाकर तैयार किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य छोटे-छोटे क्रिसमस ट्री के साथ ढेर सारी गिफ्ट से पूरी सजी हुयी झांकी ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एच.एन. जायसवाल ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और सभी को क्रिसमस की शुभकामनायें दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ