Pages

कल्पना जन जागृति के प्रबंधक ने क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को किया पुरस्कृत

लखनऊ। मैन आफ द मैच अनुज प्रजापति (95 रन) की मजबूत बल्लेबाजी की मदद से जीबी पंत क्रिकेट एकेडमी ने सर्वाधिक 210 रन बनाए। जीबी पंत ने टीएसईबी क्रिकेट क्लब को 45 रन से हराकर जीत हासिल की। जीबी पंत क्रिकेट एकेडमी की शानदार गेंदबाजी के आगे टीएसईबी ने घुटने टेक दिए और केवल 18 ओवर में 165 रन ही बना सकी। कल्पना जन जागृति की ओर से यह क्रिकेट प्रतियोगिता हुसैनाबाद चौक स्थित गंगा गोमती क्रिकेट ग्राउंड में खेल गयी। विजेता टीम को बृजेश कुमार तिवारी ने पुरस्कार वितरित किया। 


गंगा गोमती क्रिकेट मैदान में खेले जा रहे टूनार्मेंट में दिन के पहले मैच में जीबी पंत ने चार विकेट खोकर 210 रन बनाए। अनुत प्रजापति के शानदार 95 रन की बदौलत टीएसईबी क्रिकेट क्लब को 45 रन से मात दी। 


टूनार्मेंट के पहले मैच में टीएसईबी क्रिकेट अकादमी के खिलाफ जीबी पंत ने पहले बल्लेबाजी की। 20 ओवर में 4 विकेट पर 210 रन बनाए। टीम से प्रखर तिवारी ने 27 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 28 रन बनाए। उसके बाद शिवम ने 19 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान विपिन कुमार ने 7 गेंदों पर 9 रन ही बना सके। वहीं, अनुज प्रजापति ने 39 गेंदों को खेलकर सर्वाधिक 95 रन बनाकर गेंदबाज सैफ अली की गेंद का शिकार हो गए। अन्य बल्लेबाजों में अभिषेक ने 29 व अविनाश ने 4 बनाए। वहीं, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीएसईबी क्रिकेट अकादमी की टीम 18 ओवर में 10 विकेट पर 165 रन ही बना सकी। टीम से अजय कश्यप ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। 

गेंदबाज अनुज प्रजापति ने विकेट लिया। आलराउंड खेल के लिए मैन आफ द मैच चुने गए अनुज प्रजापति को कल्पना जन जागृति के प्रबंधक बृजेश कुमार तिवारी ने पुरस्कृत किया। उन्होंने बताया खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए संस्था इस तरह के आयोजन करती रहती है। इसी क्रम में इस बार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ