Pages

ओमीक्रोन: राजधानी में स्कूल अगले आदेश तक बंद, पढ़िए आदेश

वीओसी डेस्क। देश के विभिन्न राज्यों में omicron के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यूपी को जहां कोरोना राज्य घोषित कर दिया गया है वहीं, राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट घोषित किया जा चुका है। इसके चलते सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। सरकार की इस घोषणा के बाद दिल्ली में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।


यह खबर भी पढ़ें 
तेंदुआ आया- तेंदुआ आया, हर किसी को हर तरफ तेंदुआ नजर आया, पढ़िए पूरी खबर

कोरोना के चलते पहले डेढ़ साल तक स्कूल बंद रहे, कुछ दिनों पहले ही स्कूलों को खोला गया था लेकिन प्रदूषण के चलते बंद करना पड़ा था, अब येलो अलर्ट की घोषणा के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

दिल्ली सरकार की ओर से मंगलवार के इस फैसले के बाद दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। सरकारी, गैर सरकारी, एमसीडी, दिल्ली छावनी बोर्ड के स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। इस घोषणा से पूर्व 1 से 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टी थी। CBSE की 10 वीं और 12 वीं के एग्जाम को लेकर फिलहाल कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से पैदा हुए खतरे की समीक्षा करने और राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी की स्थिति पर चर्चा करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में बुधवार शाम चार बजे अपनी अहम बैठक बुलायी गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ