Pages

यूपी महोत्सव : फिल्मी गीतों संग बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति ने जीता दिल

लखनऊ। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में सेक्टर-"ओ" अलीगंज के पोस्टल ग्राउण्ड में चल रहे 14वें यूपी महोत्सव की सातवीं सांस्कृतिक सन्ध्या में फिल्मी गीतों व बॉलीवुड डांस ने धमाल मचाया। गुरुवार को सातवीं सांस्कृतिक सन्ध्या का उद्रघाटन प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एनबी सिंह, प्रिया पाल और पवन पाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

कोविड प्रोटोकाल के तहत आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित यूपी महोत्सव की सातवीं सांस्कृतिक सन्ध्या का शुभारम्भ नाशरा कुतबी ने तुमसे हैं गीत को सुनाकर श्रोताओं का मन मोहा। विजय लक्ष्मी अग्रहरि ने पिया बावरी, शाहिद खान ने आने से उसके आए बहार, हर्षिता चतुर्वेदी ने कहना ही क्या, तन्नु चौहान ने नमो नमो शंकरा, माही श्रीवास्तव ने ये इश्क हाय, अभिषेक सिंह ने आशिकी आ गई, वैभवी श्रीवास्तव ने कमली कमली गीत को सुनाकर श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध किया। वहीं दूसरी ओर अपनी गायन प्रतिभा से परिचित कराया।

मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के बाद अनुज ने अपना टाईम आयेगा, रूपाली वर्मा ने रक्त चारित, अर्पिता यादव ने चिकनी चमेली, ओजस्वी ने मन मोहनी तेरी अदा, भव्या शाह ने ताल से ताल मिला, अनुशीका ने कमली कमली और यशस्वी पोरवाल ने नगाड़े संग ढोल बाजे गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता।

इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता के लिए शमिमा सिद्दीकी, पूजा कुमारी, चित्रकला के लिए आकाश देव, ओजस्वी (जूनियर), प्रीती, शिवांगी पांडेय (सीनियर), रंगोली के लिए मो. अयाज, ऋचा वर्मा, कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता के लिए आरती शुक्ला, फैजल मिश्रा, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए युवराज सिंह, डॉ. श्रेया हलधर, निबंध प्रतियोगिता के लिए रुद्रांशि सिंह और काव्य पाठ प्रतियोगिता के लिए सत्यम शब्द श्री, वन्दना ओजल को प्रिया पाल और पवन पाल ने प्रशस्ति पत्र व स्मृतिचिन्ह भेंटकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर मोजार्ट द म्यूज़िक बैंड के कलाकारों ललित मिश्रा, श्रीमणि द्विवेदी और यशलोक यादव ने अपनी खनकती हुई आवाज में गजल, भजन, कव्वाली और अवधी लोकगीतों को सुनाकर श्रोताओं की असंख्य तालियां बटोरीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ