Pages

यूपी महोत्सव : गीत व नृत्य से किया नववर्ष का स्वागत

लखनऊ। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में सेक्टर-"ओ" अलीगंज के पोस्टल ग्राउण्ड में चल रहे 14वें यूपी महोत्सव की आठवीं शाम में गीतों व नृत्य के माध्यम से वर्ष-2021 को अलविदा करने के साथ ही नये साल का स्वागत हुआ। शुक्रवार को आठवीं सांस्कृतिक सन्ध्या का उद्रघाटन प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एनबी सिंह, प्रिया पाल और पवन पाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। 

कोविड प्रोटोकाल के तहत आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित यूपी महोत्सव की आठवीं सांस्कृतिक सन्ध्या का शुभारम्भ रिद्धिमा कौशल ने आया आया देखो नया साल आया नया जोश नई खुशियां लाया और हैप्पी हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर किया। नए साल के स्वागत में यूपी महोत्सव की अगली पेशकश थी, पंजाबी और राजस्थानी नृत्य की मनोरम प्रस्तुति, जिसको निहारिका कश्यप, अनुशिका, नेहा, स्नेहा, निधि, खुशबू और नित्या ने अपनी नृत्य प्रतिभा से रोचक बनाया। अर्पिता, श्रीजाग्या श्रीवास्तव, अनुशिका और शैली गुप्ता ने बॉलीवुड के हिट नम्बर्स पर अपने डांस का जलवा बिखेरा।

दिल को जीत लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त शेखर राजवंशी के नृत्य निर्देशन में नमन, स्वाति, दिव्या, अनुज, अभिषेक ने देश मेरे तू जीता रहे पर धमाकेदार प्रस्तुति देकर लोगों में देश भक्ति का जज्बा भरा तो वहीं अगम्य मिश्रा, अन्वय मौर्य और अद्विता सिंह ने भगवान विष्णु को समर्पित एक भजन सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर भी किया।

भक्ति भावना से ओतप्रोत इस प्रस्तुति के बाद इनाया कशिश, दिलीप कुमार, अंकिता, अंशुमन, कन्हैया, शिवम सिंह, अंशीका निगम, करन, वासु विहान, बाल कृष्ण शर्मा, मोहिनी पांडेय, प्रिया वर्मा, रोहित सिंह, आकाश कुमार, महक गुप्ता, गुलशन, स्नेहा घोषाल ने बॉलीवुड के नए-पुराने तराने सुनाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

इसी के साथ लखनवी शेखर, डॉ. ओम शर्मा, प्रियांशु वात्सल्य, मृतुन्ज्य बाजपेयी, पूनम मिश्रा और सौरभ जायसवाल ने अपनी रससिंचित कविताओं से श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध किया। संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले सोपान में विजय कुमार गुप्ता ने संदेशे आते हैं गीत सुनाया तो वहीं समृध्दि सक्सेना और सिद्धार्थ गोस्वामी ने यह इश्क हाय गीत पर युगल नृत्य की प्रस्तुतियां दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ