Pages

स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, स्वस्थ स्वरोजगार व स्वस्थ मनोरंजन का संदेश दे गया 14वां यूपी महोत्सव

लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा)। स्वच्छ उप्र, स्वस्थ उप्र, विकसित उप्र संग स्वच्छ, स्वस्थ स्वरोजगार व स्वस्थ मनोरंजन का संदेश देने के साथ लोक संस्कृति की अदभुत छटा बिखेर 20 दिवसीय 14वां यूपी महोत्सव बुधवार को विदा हो गया। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट की ओर से पोस्टल ग्राउंड अलीगंज में आयोजित यूपी महोत्सव में जहां बच्चों व युवाओं को सांस्कृतिक मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिला। वहीं हस्तशिल्प व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न जनपदों के उत्पादों के स्टॉल पर लोगों ने खरीदारी भी की। इससे न सिर्फ दुकानदारों को स्वरोजगार मिला बल्कि उत्पादों की बिक्री से उनको आर्थिक मदद भी मिली। 

एक ओर जहां फन जोन में लगे तरह-तरह के झूलों ने बच्चों संग बड़ो को आकर्षित किया और स्टॉलों पर भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। वहीं वैक्सीनेशन के साथ ही आधार कार्ड बनवाने व अपडेट करवाने, कटे-फटे नोट बदलने की सुविधा का भी लोगों ने लाभ उठाया।

लगा वैक्सीनेशन कैम्प, बना आधार कार्ड, बदले गए कटे फटे व गले नोट

एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना से बचाव के लिए आयोजन समिति द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से महोत्सव परिसर में वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया। कैम्प में प्रतिदिन कोविशिल्ड व कोवैक्सीन दोनों की डोज लगाई गई।

इसके साथ ही यूपी महोत्सव में लगे रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के स्टॉल पर कटे फटे नोट बदलने के साथ ही लोगों को धोखाधड़ी से बचाव के तरीके बताकर उन्हें जागरूक भी किया गया। स्टॉल पर आम जनता को बैंकिंग की सभी जानकारी देने के अलावा उनके साथ बैंकिंग की धोखाधड़ी न हो, इसकी भी जानकारी दी गई। यही नहीं गले, कटे फटे नोट को बदलने के लिए भी काफी संख्या में लोग पहुंचे। वहीं डाक विभाग के काउंटर पर पुराने आधार कार्ड अपडेट करने के साथ ही नए आधार कार्ड बनाये गए और विभिन्न लाभदायक योजनाओं की जानकारी भी दी गई। जिसके लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ी। जिससे एक जगह पर लोगों को जनउपयोगी सुविधाओं का लाभ मिला। 

कलाकारों को मिला मंच, धमाकेदार प्रस्तुति से किया मंत्रमुग्ध

सर्द हवाओं व बारिश के बावजूद कलाकारों और आम जनता के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। कवि सम्मेलन हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिदिन सांस्कृतिक मंच गुलजार रहा है और कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का अदभुत प्रदर्शन किया। दिन में जहां कवि सम्मेलन के अलावा विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई वहीं शाम को गीत, संगीत, नृत्य की प्रस्तुति से कलाकारों ने धमाल मचाया।

उमड़ी भीड़, जमकर की खरीदारी

महोत्सव में प्रतिदिन भीड़ उमड़ी और लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। ग्राहकों की भीड़ ने दुकानदारों को उत्साहित कर दिया। यहाँ उत्तर प्रदेश के साथ विभिन्न राज्यों के दुकानदार क्षेत्र विशेष के विशिष्ट उत्पाद लेकर आए थे। एक ही स्थान पर देशभर की संस्कृति और कला का समावेश होने व विभिन्न राज्यों के उत्पाद मिलने से ग्राहक भी उत्साहित दिखे। सहारनपुर का फर्नीचर, भदोही की कालीन, मिट्टी के बर्तन, खिलौने, गर्म कपड़े, घरेलू सामान, आचार, पापड़, क्राकरी सहित अन्य सामानों की जमकर बिक्री हुई।

आकर्षण का केंद्र बने झूले, उठाया स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ

महोत्सव में अलग-अलग प्रकार के झूले सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र बने रहे। बच्चों की चाहत पर विशेष ध्यान रखते हुए ड्रैगन ट्रेन, टोरा टोरा, सोलंबो, हवाई झूला सहित अन्य झूले महोत्सव की शोभा बने रहे और बच्चों को खूब भाये। बच्चों ने झूला से लेकर, मिक्की माउस का आनंद लेने के साथ ही खूब धमाचौकड़ी भी की। बच्चों संग बड़ों ने जहां झूले का पूरा आनंद लिया वहीं फ़ूड जोन में स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाना नहीं भूले।

दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, जताया आभार

हर तरफ हरियाली हो और पर्यावरण स्वच्छ बना रहे इसके लिए प्रतिदिन पौधों का वितरण करने के साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह व उपाध्यक्ष एन.बी. सिंह ने 20 दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों, कलाकारों, दुकानदारों, मीडिया, जिला व पुलिस प्रशासन और आम जनमानस सहित सभी का आभार व्यक्त करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए पौधा लगाने की अपील की। 

उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण, जल संरक्षण, गौसंरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, औद्योगिक मिशन, औषधि, पौधरोपण, महिला सशक्तिकरण, एक जनपद एक उत्पाद, हैंडीक्राफ्ट्स, खादी ग्रामोद्योग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से महोत्सव आयोजित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ